रायपुर, 25 दिसंबर 2025।
Atal Parisar inauguration Chhattisgarh: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में सुशासन और विकास को समर्पित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया। राजधानी रायपुर में अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर अटलजी की प्रतिमा का अनावरण और अटल परिसर का लोकार्पण किया गया, वहीं मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के अन्य 114 नगरीय निकायों से भी जुड़कर कार्यक्रम में सहभागिता की।
रायपुर में 186.98 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
फुंडहर खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 186 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
- 185.49 करोड़ रुपये के 17 कार्यों का भूमिपूजन
- 1.49 करोड़ रुपये के 6 कार्यों का लोकार्पण
इसके साथ ही अटल परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया।
योजनाओं के लाभार्थियों को मिला सीधा लाभ
कार्यक्रम के दौरान—
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत पाँच हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा-पत्र
- पीएम स्वनिधि योजना के तहत पाँच महिला हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपये के चेक
वितरित किए गए। यह दृश्य शासन की योजनाओं को जमीन पर उतरते देखने का सशक्त उदाहरण रहा।
“अटलजी अजातशत्रु और सुशासन के प्रतीक थे” – मुख्यमंत्री साय
Atal Parisar inauguration Chhattisgarh कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा—
“तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासी आज अटलजी को कृतज्ञतापूर्वक नमन कर रहे हैं।
वे अजातशत्रु, प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि और श्रेष्ठ साहित्यकार थे।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से अटलजी ने ग्रामीण भारत को बारहमासी सड़कों से जोड़ा, जिससे छह लाख से अधिक गांवों में विकास के द्वार खुले।
किसान, आदिवासी और गरीबों के लिए अटलजी के निर्णय
मुख्यमंत्री ने अटलजी के दूरदर्शी निर्णयों को याद करते हुए कहा कि—
- किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को सुलभ ऋण मिला
- आदिम जाति विकास मंत्रालय की स्थापना से आदिवासी कल्याण को नई दिशा मिली
उन्होंने बताया कि अटलजी की जन्म-शताब्दी वर्ष में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बनाए जा रहे हैं, ताकि उनकी स्मृतियाँ चिरस्थायी बनी रहें।
छत्तीसगढ़ के विकास पर जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अटलजी को सुशासन की प्रेरणा बताया
- विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि अटलजी ने छत्तीसगढ़ को राज्य का स्वरूप देकर अपना वादा निभाया
- महापौर मीनल चौबे ने रायपुर के सर्वांगीण विकास की सराहना की
कार्यक्रम में अनेक सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
