सारंगढ़ नकली दवा मामला: घर बना अवैध गोदाम, 50 लाख की संदिग्ध दवाइयां जब्त, जांच इंदौर तक पहुंचेगी

Sarangarh fake medicine case: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में सामने आए नकली दवा प्रकरण ने अब बड़ा रूप ले लिया है।
गोगांव के एक ट्रांसपोर्ट में पकड़ी गई संदिग्ध दवाइयों की कड़ी जैसे ही सारंगढ़ से जुड़ी, वैसे ही औषधि निरीक्षकों की टीम सीधे कार्रवाई में जुट गई

शनिवार को रायपुर और रायगढ़ से पहुंचे खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने सरस्वती मेडिकल स्टोर्स से जुड़े कारोबारी खेमराम केसरवानी के घर पर छापेमारी की।


🔹 घर बना था अवैध दवा गोदाम

छापेमारी के दौरान टीम को कारोबारी के घर और घर के पीछे बने विशेष स्टोर से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की दवाइयां मिलीं।
जांच में सामने आया कि:

  • घर को अवैध गोदाम में बदला गया था
  • दवाइयों के वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे
  • स्टोरेज के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया

इन दवाइयों में अधिकतर जेनेरिक दवाएं थीं, जिनमें पेनकिलर, कफ सिरप और सर्दी-जुकाम की दवाइयां प्रमुख रूप से शामिल हैं।


🔹 पहले भी दुकान से हो चुकी है जब्ती

यह पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी:

  • सरस्वती मेडिकल स्टोर्स से
  • संदिग्ध दवाइयां जब्त की गई थीं
  • लेकिन कारोबारी कोई रिकॉर्ड या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका

इसी आधार पर अब Sarangarh fake medicine case में संदेह और गहराता जा रहा है।


🔹 मोबाइल से मिलीं वही दवाइयों की तस्वीरें

जांच में एक अहम खुलासा यह भी हुआ कि:

  • खेमराम के मोबाइल फोन से
  • वही दवाइयों की तस्वीरें मिली हैं,
  • जो गोगांव के ट्रांसपोर्ट में पकड़ी गई थीं

इसके अलावा, मेडिकल स्टोर और गोगांव में मिले बिल पर एक ही संस्थान का नाम होना भी जांच टीम को उसके घर तक लाने की बड़ी वजह बना।


🔹 जांच अब इंदौर तक पहुंचेगी

पूरे नेटवर्क की परतें खोलने के लिए जांच का दायरा अब और बढ़ाया जा रहा है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक दीपक अग्रवाल के निर्देश पर:

  • रायपुर और रायगढ़ के अधिकारियों की
  • संयुक्त विशेष टीम गठित की गई है
  • जो जल्द ही इंदौर जाकर सप्लाई चैन की जांच करेगी

अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरा नेटवर्क स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।


Sarangarh fake medicine case सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं दिख रहा, बल्कि यह राज्य से बाहर तक फैले नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है।
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे इस गोरखधंधे से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *