Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले स्थित लालपुर धाम में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला इस वर्ष ऐतिहासिक बन गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय स्वयं इस पावन अवसर पर पहुंचे और विकास की कई महत्वपूर्ण सौगातें दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर और जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। यह क्षण श्रद्धा और विश्वास से भरा हुआ था।
लालपुर में नए महाविद्यालय की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री साय ने लालपुर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी।
इसके साथ ही—
- मेला एवं कार्यक्रम आयोजन राशि 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये
- प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 25 लाख रुपये
- मुंगेली सतनाम भवन के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपये
की स्वीकृति दी गई।
इन घोषणाओं से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
सत्य, समानता और मानवता का मार्ग ही विकास का रास्ता
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि
“बाबा गुरु घासीदास द्वारा बताए गए सत्य, समानता और मानवता के मार्ग पर चलकर ही छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया जा सकता है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार महापुरुषों के आदर्शों के अनुरूप समतामूलक, न्यायपूर्ण और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
दो साल में पूरी हुईं मोदी की अधिकांश गारंटियां
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के दौरान—
- 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है
- हर पात्र किसान से धान खरीदी के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है
- धान के रकबे और किसानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है
उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीयत और नीति दोनों को दर्शाता है।
महिलाओं और युवाओं के लिए बड़े फैसले
मुख्यमंत्री ने बताया कि—
- प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है
- पीएसी चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाई गई है
- नई औद्योगिक नीति से हर वर्ग का बेटा-बेटी उद्यमी बन सकेगा
इस अवसर पर सतनाम आचार संहिता एवं जागरूकता कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।
अनुसूचित समाज के लिए बढ़ा बजट
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बताया कि
अनुसूचित जाति प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये किया गया है।
वहीं कैबिनेट मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में सर्व समाज का समावेशी विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख अतिथि
इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, विधायक श्री डोमन लाल कोरसेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पांडेय, जनपद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सतनामी समाज के अनुयायी उपस्थित रहे।
