Surajpur ACB Action: सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबिकापुर ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सहकारी विभाग के निरीक्षक अभिषेक सोनी को नियुक्ति आदेश जारी करने के बदले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी कैमरा देखकर बार-बार मुंह छिपाता नजर आया, जिससे पूरे घटनाक्रम की गंभीरता साफ झलकती है।
लेखपाल नियुक्ति के बदले मांगी गई थी 1.50 लाख की रिश्वत
मामला सूरजपुर के उपायुक्त सहकारिता कार्यालय से जुड़ा है। आरोपी सहकारी निरीक्षक अभिषेक सोनी पर आरोप है कि उसने एक अभ्यर्थी से लेखपाल पद पर नियुक्ति आदेश जारी करने के बदले 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत के बाद ACB ने बिछाया जाल
शिकायतकर्ता शुभम जायसवाल, निवासी ग्राम करसी (तहसील प्रतापपुर) ने 17 दिसंबर 2025 को ACB अंबिकापुर में लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि पात्रता सूची में नाम आने और चयन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जा रहा था, बल्कि इसके बदले रिश्वत की मांग की जा रही थी।
40 हजार लेते ही दबोचा गया आरोपी
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान पहले 1 लाख, फिर 80 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ। अंततः पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये देने पर सहमति बनी।
निर्धारित योजना के तहत शिकायतकर्ता जैसे ही आरोपी को रिश्वत की रकम सौंपता है और उसने पैसे जैकेट की जेब में रखे, तभी ACB की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
कैमरा देखते ही घबराया आरोपी
गिरफ्तारी के दौरान सहकारी निरीक्षक अभिषेक सोनी कैमरा और अधिकारियों को देखकर बार-बार चेहरा छिपाता रहा। यह दृश्य मौके पर मौजूद लोगों के लिए भी चौंकाने वाला था।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
ACB अंबिकापुर ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी। ACB अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे और खुलासे हो सकते हैं।
ACB की कार्रवाई से दफ्तरों में सख्त संदेश
इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी नौकरी और नियुक्तियों में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ACB ने संकेत दिए हैं कि आगे भी ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
