मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा गुरु घासीदास जयंती पर छात्रावास 300 सीटर करने की घोषणा, बोले – ‘मनखे-मनखे एक समान’ आज भी प्रासंगिक

रायपुर | बाबा गुरु घासीदास जयंती 2025

Baba Guru Ghasidas Jayanti Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के पेंशनबाड़ा स्थित शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास परिसर में आयोजित परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती समारोह में सहभागिता की। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

“मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज भी जीवंत

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का अमर संदेश “मनखे-मनखे एक समान” सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे की सबसे मजबूत नींव है। यह विचार आज भी समाज को जोड़ने और भेदभाव समाप्त करने की प्रेरणा देता है।

छात्रावास 300 सीटर करने की घोषणा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पेंशनबाड़ा स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास की क्षमता 300 सीटर किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी को बेहतर आवास, शिक्षा और अवसर उपलब्ध हों।

विद्यार्थियों के बीच मनाई जयंती, मुख्यमंत्री ने जताया विशेष आनंद

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि विधायक, सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें हर वर्ष बाबा गुरु घासीदास जयंती में शामिल होने का अवसर मिला है, लेकिन विद्यार्थियों के बीच यह आयोजन मनाना उनके लिए विशेष संतोष का विषय है। उन्होंने कहा कि जब समाज ऊँच-नीच से जूझ रहा था, तब छत्तीसगढ़ की धरती पर बाबा गुरु घासीदास जी का अवतरण हुआ, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

शिक्षा और रोजगार में समान अवसर पर सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज प्रदेश के छात्र आईआईटी, एम्स और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसी संस्थाओं में अध्ययन कर रहे हैं। नई औद्योगिक नीति में SC-ST उद्यमियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। पीएससी भर्ती में पारदर्शिता लाई गई है और भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्रवाई हुई है।

युवाओं को स्किलिंग से जोड़ रही सरकार

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती तभी सार्थक होगी, जब उनके उपदेशों को जीवन में उतारा जाए। उन्होंने बताया कि सरकार युवाओं को रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर भविष्य के लिए तैयार कर रही है।

पंथी नृत्य ने मोहा मन

समारोह में छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक पंथी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राजमहंत श्री बंशी लाल कुर्रे, श्री संदीप सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *