दुर्ग, 16 दिसंबर 2025।
school inspection in Durg block: शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ और अनुशासित बनाने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने आज दुर्ग विकासखंड की विभिन्न शासकीय शालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की कार्यशैली और विद्यालयों की स्वच्छता की गहन समीक्षा की।
🏫 शासकीय उ.मा.वि. कोड़िया में लापरवाही उजागर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़िया में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राएं परीक्षा के बाद विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए।
प्रार्थना सभा में भी अधिकांश विद्यार्थी मौजूद नहीं थे। वहीं, तीन शिक्षक विलंब से विद्यालय पहुंचे, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भविष्य में समय पालन करने की कड़ी चेतावनी दी।
📘 पूर्व माध्यमिक शाला में शैक्षणिक स्तर कमजोर
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोड़िया में निरीक्षण के दौरान छात्रों में कक्षानुरूप ज्ञान का अभाव पाया गया।
इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने—
- शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने
- नियमित और प्रभावी अध्यापन कराने
के स्पष्ट निर्देश दिए।
यह school inspection in Durg block शिक्षा की जमीनी स्थिति को दर्शाता है।
🚸 प्राथमिक शाला हनोदा में सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर
शासकीय प्राथमिक शाला हनोदा में निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक स्टाफ रूम में बैठे पाए गए, जबकि छात्र-छात्राएं इधर-उधर घूमते दिखे।
विद्यालय सड़क से लगा होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही—
- 31 दिसंबर 2025 तक कक्षा स्तरीय ज्ञान सुनिश्चित करने
- विद्यालय में नियमित स्वच्छता बनाए रखने
के निर्देश भी दिए गए।
🏫 बोरसी एवं शनिचरी बाजार शालाओं में नाराजगी
प्राथमिक/माध्यमिक/सेजेस बोरसी में शाला समय पर बच्चों को घर भेजे जाने और शिक्षक स्टाफ रूम में बैठे पाए गए।
संस्था प्रमुख का नियंत्रण कमजोर पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यशैली में सुधार और दायित्व निभाने के निर्देश दिए।
शनिचरी बाजार दुर्ग स्थित शासकीय प्राथमिक शालाओं में भी कक्षानुरूप अध्यापन नहीं पाए जाने पर शिक्षकों और संस्था प्रमुख को सख्त निर्देश दिए गए।
🖐️ 1 जनवरी से बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
निरीक्षण के दौरान सभी शालाओं को 1 जनवरी 2026 से बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू किए जाने की जानकारी दी गई।
🍽️ मध्यान्ह भोजन और पढ़ाई पर विशेष निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं को—
- मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू अनुसार देने
- बारहाखड़ी, पहाड़ा और पुस्तक वाचन का नियमित अभ्यास कराने
- विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने
के निर्देश दिए।
🎓 बोर्ड परीक्षा तैयारी पर फोकस
हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को—
- नियमित प्रायोगिक कार्य कराने
- ब्लू प्रिंट अनुसार 5 वर्षों के प्रश्नपत्र हल कराने
- कमजोर विद्यार्थियों को सीमित पाठ्यक्रम में विशेष तैयारी कराने
- बोर्ड परीक्षा से पूर्व तक नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने
के निर्देश दिए गए।
