1 जनवरी 2026 से संभाग के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस अनिवार्य, संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने दिए स्पष्ट निर्देश

दुर्ग, 16 दिसंबर 2025।
e-Office implementation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शासकीय कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने स्पष्ट किया है कि 1 जनवरी 2026 से संभाग के समस्त कार्यालयों में कार्य संपादन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही किया जाएगा

🖥️ ई-ऑफिस को लेकर संभाग स्तरीय बैठक

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने आज संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सभी अधीनस्थ कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को शासन के मार्गदर्शी निर्देशों से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

यह निर्णय e-Office implementation in Chhattisgarh को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

📂 अब नहीं चलेगी फिजिकल फाइल

संभाग आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्णय के अनुसार—

  • 1 जनवरी 2026 से
  • विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टर कार्यालयों में
  • समस्त नस्ती और डाक का कार्य केवल ई-ऑफिस से होगा

उन्होंने साफ कहा कि विभाग प्रमुख के अनुमोदन के बिना कोई भी फिजिकल फाइल संचालित नहीं की जाएगी

🌐 प्रवास और अवकाश में भी होगा काम

श्री राठौर ने कहा कि—

  • शासकीय प्रवास के दौरान
  • मुख्यालय से बाहर रहते हुए भी
  • अधिकारी ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य संपादित कर सकेंगे

इसके साथ ही सार्वजनिक अवकाश के दौरान भी आवश्यकता अनुसार ई-ऑफिस के जरिए काम किया जा सकेगा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दस्तावेज यथासंभव डिजिटल रूप से तैयार किए जाएं और प्रिंट लेकर स्कैन कर अपलोड करने की प्रक्रिया को हतोत्साहित किया जाए।

🌾 कृषि, स्वास्थ्य और जल जीवन मिशन की समीक्षा

बैठक के दौरान संभाग आयुक्त ने—

  • कृषि विभाग को रबी फसलों के लिए पर्याप्त खाद-बीज उपलब्धता सुनिश्चित करने
  • जिला अस्पताल कवर्धा में बंद ऑक्सीजन संयंत्र को शीघ्र चालू कराने
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाओं के कार्य जल्द पूर्ण कराने

के निर्देश दिए।

🚜 धान उपार्जन केंद्र और सड़कों का निरीक्षण

श्री राठौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

  • फील्ड विजिट के दौरान
  • धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें
  • मरम्मत योग्य सड़कों की जानकारी संभागीय कार्यालय को दें

ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

👥 बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस बैठक में—

  • उपायुक्त (राजस्व) श्री पदुमलाल यादव
  • उपायुक्त (विकास) श्री संतोष ठाकुर
  • सहित सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *