बीजापुर (छत्तीसगढ़) | 15 दिसंबर 2025
Bijapur IED blast: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। जिले के फरसगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट (COBRA) के दो जवान घायल हो गए।
संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुआ धमाका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार दोपहर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस टीम में
- सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट,
- राज्य पुलिस की विशेष कार्य बल (STF) और
- डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान शामिल थे।
जब जवान फरसगढ़–पिल्लूर–कंदलापार्टी के घने जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर रहे थे, तभी नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए IED में विस्फोट हो गया।
दो कोबरा जवान घायल, हालत खतरे से बाहर
इस धमाके में कोबरा यूनिट के दो जवानों को मामूली चोटें आईं। दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अब भी जारी है सर्च ऑपरेशन
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। सुरक्षाबल आसपास के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की तलाश कर रहे हैं। ऑपरेशन अभी जारी है।
बस्तर में IED सबसे बड़ा खतरा
गौरतलब है कि बस्तर संभाग के सात जिलों, जिनमें बीजापुर भी शामिल है, में नक्सली अक्सर
- सड़कों,
- कच्चे रास्तों और
- जंगलों में
आईईडी बिछाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं। बीते वर्षों में कई निर्दोष ग्रामीण भी इन विस्फोटों का शिकार हो चुके हैं।
सुरक्षा बल सतर्क, नक्सलियों की साजिश नाकाम करने का प्रयास
सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऐसे जाल को निष्क्रिय करने में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।
