5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने का झांसा बना मौत का जाल, तंत्र-मंत्र के कथित अनुष्ठान में तीन की रहस्यमयी मौत

Korba Black Magic Death Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
5 लाख रुपये को 2.5 करोड़ में बदलने के झांसे ने तीन लोगों को ऐसे खौफनाक जाल में फंसा दिया, जहां से उनकी वापसी नहीं हो सकी।

बुधवार देर रात कथित काले जादू के अनुष्ठान के दौरान तीनों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।


कबाड़ कारोबारी सहित तीन शव स्क्रैप यार्ड से बरामद

Korba Black Magic Death Case में मृतकों की पहचान—

  • मोहम्मद अशरफ मेमन (कबाड़ कारोबारी)
  • सुरेश साहू, निवासी तुलसी नगर
  • नितीश कुमार, निवासी दुर्ग

के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

तीनों के शव बरबसपुर स्थित एक स्क्रैप यार्ड के कमरे से बरामद किए गए। यह क्षेत्र उरगा थाना अंतर्गत आता है, हालांकि मामले की जांच अब सिविल लाइन पुलिस कर रही है।


कथित तांत्रिक ने दिया था 50 गुना मुनाफे का दावा

पुलिस के अनुसार, मृतक एक स्वयंभू तांत्रिक राजेंद्र कुमार, निवासी बिलासपुर, के संपर्क में आए थे।
राजेंद्र ने दावा किया था कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए 5 लाख रुपये को 2.5 करोड़ रुपये में बदल सकता है।

बुधवार शाम राजेंद्र तीन अन्य साथियों के साथ कोरबा पहुंचा। पुलिस ने अब तक 4 से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें कथित तांत्रिक भी शामिल है।


रात 11 बजे शुरू हुआ अनुष्ठान, बंद कमरे में गई जान

पुलिस जांच में सामने आया है कि अनुष्ठान कुदरी गांव स्थित अशरफ मेमन के फार्महाउस में शुरू हुआ।
तांत्रिक ने तीनों को एक-एक कर अलग कमरे में ले जाकर

  • नींबू दिए
  • जमीन पर रस्सी से घेरा बनाया
  • और कमरे को बाहर से बंद कर दिया

तांत्रिक ने कहा था कि 30 से 60 मिनट बाद दरवाजा खोला जाएगा

जब दरवाजा खोला गया, तो तीनों अचेत अवस्था में पड़े मिले। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


गला दबाने या जहर देने की आशंका, पोस्टमॉर्टम का इंतजार

मौके से पूजा सामग्री, नींबू, रस्सियां और नकदी बरामद की गई है, जिससे तंत्र-मंत्र की पुष्टि होती है।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में गला दबाए जाने के संकेत मिले हैं।
वहीं, सीएसपी भूषण एक्का का कहना है कि जहर दिए जाने की संभावना भी नजर आ रही है।

फिलहाल मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी।


छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास से जुड़े अपराध चिंता का विषय

Korba Black Magic Death Case ने एक बार फिर अंधविश्वास पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक—

  • 2020 से 2024 के बीच 54 हत्याएं अंधविश्वास से जुड़ी रहीं
  • हर साल 200 से ज्यादा घटनाएं दर्ज होती हैं
  • NCRB 2021 के अनुसार, छत्तीसगढ़ में डायन-प्रथा के सबसे ज्यादा मामले सामने आए

हालांकि राज्य में छत्तीसगढ़ विचक्राफ्ट अत्याचार निवारण अधिनियम 2005 लागू है, फिर भी ऐसे अपराध लगातार सामने आ रहे हैं।


जांच जारी, कई सवाल अब भी अनसुलझे

पुलिस सभी हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह जांच का विषय है कि—

  • यह हत्या थी या
  • जहरीला पदार्थ दिया गया या
  • अनुष्ठान के दौरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *