Indira Gandhi Agriculture University Sports Kumbh 2025: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 08 से 11 दिसंबर 2025 तक आयोजित चार दिवसीय विश्वविद्यालयीन खेल कुम्भ का समापन गुरुवार को बड़े उत्साह और सम्मान के साथ हुआ।
कृषि महाविद्यालय रायपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. एस.एस. सेंगर ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने की।
चार जोन के 160 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
Indira Gandhi Agriculture University Sports Kumbh 2025: इस विश्वविद्यालयीन खेल कुम्भ में पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण—चारों जोन से 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं में खेले गए मुकाबलों ने न केवल खिलाड़ियों की ऊर्जा और मेहनत दिखाई, बल्कि IGKV के बढ़ते खेल-स्तर की भी झलक दी।
ईस्ट जोन बना ओवरऑल चैम्पियन, साउथ जोन रहा रनर-अप
प्रतियोगिता का परिणाम बेहद रोचक रहा।
- ईस्ट जोन ने 174 अंक हासिल कर ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम की।
- साउथ जोन ने 91 अंक के साथ ओवरऑल रनर-अप का स्थान प्राप्त किया।
खिलाड़ियों का उत्साह और टीम भावना समारोह के दौरान साफ नज़र आई।
सर्वश्रेष्ठ बालिका और बालक एथलीट भी ईस्ट जोन से
इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ बालिका एथलीट का पुरस्कार ईस्ट जोन की कुमारी संध्या नेताम को मिला।
वहीं सर्वश्रेष्ठ बालक एथलीट का खिताब ईस्ट जोन के ही कुनाल रावटे ने जीतकर अपने जोन को गौरवान्वित किया।
संध्या और कुनाल दोनों ने पूरे आयोजन के दौरान बेहतरीन एथलेटिक प्रदर्शन किया, जो दर्शकों और निर्णायकों के लिए प्रेरणादायक रहा।
अधिकारियों और निर्णायकों का सम्मान
समापन कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा, तथा निदेशक शिक्षण डॉ. ए.के. दवे भी मौजूद रहे।
आयोजन समिति, निर्णायक मंडल, टीम मैनेजर और रैफरी सहित सभी सहयोगियों को मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति झा ने किया।
नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मंच
Indira Gandhi Agriculture University Sports Kumbh 2025 युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित हुआ।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं ने खेलों के प्रति अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का परिचय दिया।
खेल कुम्भ का यह समापन खिलाड़ियों में नए उत्साह और आगामी प्रतियोगिताओं के प्रति आत्मविश्वास भर गया।
