मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का दूसरा चरण शुरू: बस्तर–सरगुजा के 180 गांव जुड़े बस सेवा से, CM साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर, 10 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा अंचल के दूरदराज़ वन क्षेत्रों में लोगों के जीवन में नई रफ्तार लाने वाली Mukhyamantri Grameen Bus Yojana ने आज एक और बड़ा पड़ाव पार कर लिया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास से योजना के द्वितीय चरण का औपचारिक शुभारंभ किया और वर्चुअली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

10 जिलों में 23 मार्गों पर 24 नई बसें—180 गांव जुड़े मुख्यधारा से

Mukhyamantri Grameen Bus Yojana: योजना के दूसरे चरण के तहत बस्तर और सरगुजा संभाग के 10 जिलों में 23 मार्गों पर 24 नई बसों का संचालन शुरू हुआ है। इससे 180 गांव पहली बार सीधे बस सेवा से जुड़ गए हैं।
इन बसों के शुरू होने से स्कूल, अस्पताल, बाज़ार और ब्लॉक मुख्यालयों तक पहुंच अब पहले से कहीं आसान हो गई है।

ग्रामीणों की खुशियाँ—पहली बार आसान बनी 110 किमी की यात्रा

Mukhyamantri Grameen Bus Yojana: कार्यक्रम में कई ग्रामीण वही बस पकड़कर पहुंचे, जो योजना के पहले चरण में चलाई गई थी।
सुकमा-दोरनापाल-कोंटा मार्ग से आए ग्रामीणों ने बताया कि वे कार्यक्रम तक 110 किलोमीटर की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक तरीके से बस में करके पहुंचे।
पहले यह दूरी तय करने में कई घंटे लगते थे और वनमार्गों पर सफर बेहद कठिन था।

“कोई भी गांव विकास से पीछे न रहे”—मुख्यमंत्री साय

Mukhyamantri Grameen Bus Yojana: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ का एक भी गांव विकास और सुविधाओं से कटे नहीं
उन्होंने कहा—
“Mukhyamantri Grameen Bus Yojana न केवल लोगों को परिवहन सुविधा दे रही है, बल्कि उन्हें शहरों, मंडियों और सेवा संस्थानों से जोड़कर सामाजिक और आर्थिक समानता को मजबूत कर रही है।”

उन्होंने 180 गांवों के ग्रामीणों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह व्यवस्था उनके जीवन में स्थायी सुधार लाएगी और तरक्की के नए रास्ते खोलेगी।

कभी जहां सड़कें भी नहीं थीं, वहाँ अब बस सेवा—परिवहन मंत्री

Mukhyamantri Grameen Bus Yojana: परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि जिन स्थानों तक कभी निजी या सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं पहुंच पाई थी, वहां भी अब नियमित बसें चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि इसका सबसे अधिक लाभ बस्तर और सरगुजा के जनजातीय बहुल इलाकों को मिल रहा है।

पहले चरण में 250 गांव जुड़े—अब और मजबूत हुई ग्रामीण कनेक्टिविटी

Mukhyamantri Grameen Bus Yojana: योजना के प्रथम चरण की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने की थी, जिसमें 250 गांव बस सुविधा से जुड़े थे।
अब दूसरे चरण के साथ यह संख्या और बढ़कर 430 गांव हो गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

Mukhyamantri Grameen Bus Yojana: कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, परिवहन सचिव श्री एस. प्रकाश और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *