दुर्ग में मिली युवती की अधजली लाश: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखी भयावह तस्वीर, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई

Durg burnt body case। जिले में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने एक युवती की अधजली लाश को नहर के पास झाड़ियों में पड़ा देखा। घटना उतई थाना क्षेत्र के पुरई गांव की है, जहां सुबह की शांति अचानक दहशत में बदल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

🌿 मॉर्निंग वॉक पर दिखी डरावनी तस्वीर

Durg burnt body case: सुबह करगाडीह रोड के पास नहर किनारे टहल रहे लोगों ने झाड़ियों के बीच एक जली हुई लाश देखी। लाश इतनी बुरी तरह जली हुई थी कि मृतका की पहचान करना संभव नहीं हो सका। घटना की ख़बर फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

👮‍♀️ पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने संभाली जांच

Durg burnt body case: जानकारी मिलते ही उतई थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर आशंका जताई है कि:

  • युवती की पहले हत्या की गई होगी
  • इसके बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को सूनसान जगह लाकर जलाया गया

घटनास्थल से मिले सुरागों को फॉरेंसिक टीम ने सुरक्षित किया है।

🕵️‍♀️ हर एंगल से जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

Durg burnt body case: पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि मृतका और आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस का कहना है कि यह एक योजनाबद्ध हत्या प्रतीत होती है। हालांकि मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच की जा रही है।

🚨 जल्द खुल सकता है अंधे कत्ल का राज

पुलिस को उम्मीद है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और CCTV की मदद से जल्द ही आरोपियों तक पहुंचकर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *