Jashpur road accident: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक जशपुर सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास हुआ।
तेज रफ्तार बनी काल, कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी युवक
Jashpur road accident: जानकारी के अनुसार सभी युवक देर रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। सड़क खाली देखकर चालक ने कार की गति बढ़ा दी थी। लेकिन पतराटोली इलाके में अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार सामने से आ रहे ट्रेलर से सीधी टकरा गई।
धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवकों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार पूरी तरह पिचक चुकी थी, जिससे उन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो गया।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव
Jashpur road accident: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद पांचों शवों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसी के बचने की संभावना नहीं थी। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक ही इलाके के थे सभी युवक, गांव में पसरा सन्नाटा
Jashpur road accident: मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। जैसे ही खबर गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि ये पांचों युवक आपस में घनिष्ठ मित्र थे और इसी इलाके में रहते थे। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे गांव को झकझोर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
