बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर मुठभेड़: 12 नक्सली ढेर, DRG के 3 जवान शहीद; बड़ी कार्रवाई जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस Bijapur Dantewada encounter में कम से कम 12 नक्सली ढेर हो गए, जबकि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन बहादुर जवान शहीद हो गए। पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

घने जंगल में शुरू हुई मुठभेड़

Bijapur Dantewada encounter: मुठभेड़ सुबह उस समय शुरू हुई जब DRG, स्पेशल टास्क फोर्स और CRPF की CoBRA यूनिट संयुक्त अभियान पर निकली थी। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पाटिलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा के घने जंगलों में शुरू हुई और लंबे समय तक चली।

उन्होंने बताया कि शहीद हुए जवानों में—

  • हेड कांस्टेबल मोनू वडाडी,
  • कांस्टेबल डुकरू गोंडे
  • और जवान रमेश सोढ़ी

DRG बीजापुर यूनिट से थे।

आतंकी ढांचे को बड़ा नुकसान

इस वर्ष नक्सलियों के कई शीर्ष कमांडर मारे जा चुके हैं, जिनमें—

  • नंबाला केशवा राव उर्फ बसवराजू (सीपीआई—माओवादी के महासचिव)
  • टॉप कमांडर हिडमा
  • और वरिष्ठ नक्सली सहदेव सोरेन, रघुनाथ हेम्ब्रम, विर्सेन गंझू, मोदेम बालकृष्ण शामिल हैं।

अक्टूबर में सीपीआई (माओवादी) पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजूला वेंुगोपाल राव ने भी आत्मसमर्पण कर दिया था।

इस नई कार्रवाई के बाद वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 275 पहुंच गई है।

अभियान अभी भी जारी

Bijapur Dantewada encounter: बीजापुर एसपी जीतेन्द्र यादव के अनुसार, अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, लेकिन अभियान जारी है और मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया है।

आईजी सुंदरराज ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई है। मौके से SLR, इंसास राइफल, .303 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

नक्सल उन्मूलन के लिए केंद्र का लक्ष्य

Bijapur Dantewada encounter: केंद्र सरकार ने देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए 31 मार्च 2026 की समयसीमा तय की है। लगातार हो रही सफल कार्रवाइयों को इस लक्ष्य की दिशा में बड़ी प्रगति माना जा रहा है।

जवानों के साहस को सलाम

Bijapur Dantewada encounter: सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने कहा कि शहीद हुए जवानों ने कर्तव्य पालन में असाधारण वीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन के लिए जारी अभियान में यह कार्रवाई निर्णायक मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *