CM Vishnudev Sai Kanwar Samaj Raigarh: रायपुर, 02 दिसंबर 2025।
रायगढ़ के बोईरदादर में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। पूरे पारंपरिक उत्साह के साथ समाज के वरिष्ठजनों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस गरिमामय अवसर पर मुख्यमंत्री ने 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण किया।
सम्मेलन में उपस्थित लोगों के बीच मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसी भी समाज की मजबूती शिक्षा से ही आती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की सबसे बड़ी कुंजी है।
फोकस कीफ्रेज — CM Vishnudev Sai Kanwar Samaj Raigarh — यहीं इस कार्यक्रम के मुख्य संदर्भ को सामने लाता है।
शिक्षा, आदिवासी उत्थान और जनकल्याण योजनाओं पर CM का जोर
CM Vishnudev Sai Kanwar Samaj Raigarh: मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी समुदाय की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शासन की कई योजनाएँ ग्रामीण और जनजातीय परिवारों को सीधे लाभ पहुँचा रही हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
विज्ञान, विकास और परंपरा के संगम के बीच मुख्यमंत्री साय ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करना, जनजातीय समुदाय के सम्मान को नई ऊँचाई देता है।

धरती आबा ग्राम उत्कर्ष और पीएम जनमन जैसे बड़े कार्यक्रमों का उल्लेख
CM Vishnudev Sai Kanwar Samaj Raigarh: मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के साथ-साथ आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए
- धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना
- पीएम जनमन कार्यक्रम
जैसी पहलें आजादी के बाद आदिवासी कल्याण की सबसे बड़ी उपलब्धि साबित हो रही हैं। इन योजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और आजीविका से जुड़ी अनेक सुविधाएँ तेज गति से जनजातीय परिवारों तक पहुँच रही हैं।
नक्सलवाद पर कड़ा रुख—2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य
CM Vishnudev Sai Kanwar Samaj Raigarh: अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के विकास मॉडल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव आए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा—
“नक्सलवाद विकास में सबसे बड़ी बाधा रहा है, लेकिन सरकार के लगातार प्रयासों से यह अंतिम सांस ले रहा है। केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य तय किया है।”
नई औद्योगिक नीति में रिकॉर्ड निवेश, युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे।

कंवर समाज के लिए कई बड़ी घोषणाएँ
सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय ने भावनात्मक जुड़ाव के साथ कंवर समाज को मजबूत बनाने हेतु कई विकास कार्यों की घोषणा की। इनमें—
- बोईरदादर रायगढ़ में एक और नया सांस्कृतिक भवन
- मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण
- लैलूंगा के टुरटूरा में नया सामाजिक भवन
- लैलूंगा और घरघोड़ा के सामुदायिक भवनों का विस्तार
इन घोषणाओं ने सम्मेलन में मौजूद कंवर समाज के लोगों में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाई।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती
इस अवसर पर
- श्रीमती कौशल्या साय
- लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया
- राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह
- महापौर जीवर्धन चौहान
- दीपक सिदार, भरत साय, सत्यानंद राठिया, अनंतराम पैंकरा
सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
