संसद शीतकालीन सत्र: गौरव गोगोई का PM मोदी पर तीखा वार, कहा– “प्रधानमंत्री ने संसद को हाईजैक कर लिया”

Gaurav Gogoi attack on PM Modi: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होते ही सियासी तापमान बढ़ गया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ने संसद को हाईजैक कर लिया है। विपक्ष जिन मुद्दों को उठाना चाहता है, सरकार चर्चा ही नहीं होने दे रही।”

गोगोई का यह बयान पहले दिन ही राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाला रहा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि प्रधानमंत्री और सरकार “जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर जवाबदेही से बच रही है।”


चर्चा से क्यों बच रही सरकार?– गोगोई का आरोप

Gaurav Gogoi attack on PM Modi: गौरव गोगोई ने दावा किया कि फ्लोर लीडर्स की बैठक में विपक्षी दल भारतीय चुनाव प्रणाली पर चर्चा की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने इसे संसद की कार्यसूची में शामिल करने से इनकार कर दिया।

गोगोई ने कहा—
“सभी विपक्षी दल भारतीय निर्वाचन प्रणाली पर चर्चा चाहते थे, लेकिन BJP चर्चा को लगातार टाल रही है। संसद का एजेंडा सरकार और विपक्ष दोनों का प्रतिबिंब होना चाहिए।”

उनके अनुसार, सरकार केवल अपने बिल पास कराने में रुचि दिखा रही है, लेकिन विपक्ष की चिंताओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है।


“विपक्ष सहयोग को तैयार, लेकिन सरकार मुद्दों को सुनने को नहीं”—गोगोई

गोगोई ने ANI से बातचीत में कहा कि विपक्ष सत्र में सरकार का पूरा सहयोग देने को तैयार है।

उन्होंने आरोप लगाया—
“अगर हम सरकार के सभी बिलों में सहयोग करने को तैयार हैं, तो कम से कम कुछ मुद्दे हमें भी उठाने दिए जाएं। लेकिन सरकार केवल अपनी मर्जी का एजेंडा चलाना चाहती है।”

उन्होंने लोकसभा में Adjournment Motion भी दिया है, जिसमें चुनावी सूची (electoral roll) में खामियों पर तत्काल चर्चा की मांग की गई है।


प्रियंका गांधी का भी तीखा हमला

Gaurav Gogoi attack on PM Modi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार “किसी भी मुद्दे पर चर्चा ही नहीं करना चाहती।”

उन्होंने कहा—
“अगर सरकार किसी बात पर चर्चा नहीं करेगी तो सदन कैसे चलेगा? चुनाव सुधार जैसे गंभीर मुद्दों पर बात होना जरूरी है।”

प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि “जो ड्रामा करना चाहते हैं वे करते रहें।”
प्रियंका ने कहा—
“PM को थोड़ा बाहर झांककर देखना चाहिए कि देश में क्या हो रहा है।”


सरकार बनाम विपक्ष—सत्र की शुरुआत में ही टकराव तेज

Gaurav Gogoi attack on PM Modi: शीतकालीन सत्र हर साल राजनीतिक टकराव लेकर आता है, लेकिन इस बार शुरुआत से ही आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। विपक्ष का कहना है कि सरकार जवाबदेही से बच रही है, जबकि सरकार इसे “अनावश्यक ड्रामा” करार दे रही है।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आने वाले दिनों में विपक्ष को अपने मुद्दे उठाने का मौका मिलेगा या सत्र केवल सरकारी बिलों पर ही केंद्रित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *