KIIT student death। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित KIIT यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक 18 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत ने कैम्पस को दहला दिया है। मृतक की पहचान राहुल यादव, निवासी रायपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है। वह बीते कुछ महीनों से कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था।
कमरा देर तक बंद रहने पर बढ़ी शंका
KIIT student death: घटना रविवार देर रात सामने आई, जब राहुल के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने देखा कि उसका कमरा काफी देर से बंद है। दरवाज़ा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। परेशान छात्रों ने तुरंत हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दी।
इसके बाद इन्फोसिटी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाज़ा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। अंदर का नज़ारा सभी को विचलित कर देने वाला था—राहुल फंदे से लटका मिला। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को आत्महत्या की आशंका
पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है।
हालांकि, मृतक के मोबाइल, लैपटॉप और कई अहम सबूत कब्जे में लेकर विस्तृत जांच जारी है।
कमिश्नरेट पुलिस ने कहा—
“कमरा अंदर से बंद मिला। वीडियोग्राफी के बीच कमरे को खोला गया। शव को KIMS अस्पताल ले जाया गया। MLC रिपोर्ट के आधार पर UD केस दर्ज किया गया है।”
माता-पिता के आने तक कमरा सील
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि—
- छात्र के माता-पिता को सूचना दे दी गई है।
- उनके पहुंचने के बाद इनक्वेस्ट और पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
- हॉस्टल के आसपास एक प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कैम्पस की स्थिति शांत रहे।
दो साल में एक जैसी तीसरी घटना
KIIT यूनिवर्सिटी में पिछले महीनों में इस तरह की घटनाओं ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
- फरवरी में नेपाल की छात्रा प्रकृति लामसाल मृत पाई गई थीं।
- मई में नेपाल की ही एक और छात्रा प्रीषा शाह की संदिग्ध मौत हुई थी।
इन घटनाओं के बाद अब राहुल यादव की मौत ने छात्रों और अभिभावकों की चिंता और बढ़ा दी है।
परिवार सदमे में
KIIT student death: राहुल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि वे समझ नहीं पा रहे कि बेटा ऐसा कदम क्यों उठाएगा। पुलिस फिलहाल हर पहलू—अकादमिक दबाव, मानसिक तनाव, व्यक्तिगत कारण, या किसी तरह की प्रताड़ना—की जांच कर रही है।
