नारायणपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को मिली रफ्तार, दुर्गम इलाकों में बीएलओ की सेवा ने बढ़ाया अभियान का प्रभाव

रायपुर, 28 नवम्बर 2025/
Narayanpur voter list revision अभियान में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और बीएलओ ने सराहनीय जिम्मेदारी निभाते हुए मतदाता सूची अद्यतन कार्य को तेजी दी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को नारायणपुर में गति मिल रही है। लक्ष्य है—कोई भी पात्र नागरिक मतदान जैसे मूल अधिकार से वंचित न रहे।

92,637 पंजीकृत मतदाताओं में 77.25% डिजिटाइजेशन पूरा

जिले में वर्तमान में कुल 92,637 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 77.25 प्रतिशत गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है।
प्रशासनिक टीमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, गलतियों को सुधारने और मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने में तेज़ी से जुटी हुई हैं।

Narayanpur voter list revision को त्रुटिरहित बनाने के लिए घर-घर पहुंचने का काम लगातार जारी है।

दुर्गम गट्टाकाल गांव के बीएलओ समरूलाल यादव की प्रेरक कहानी

मतदान केंद्र क्रमांक 09 के बीएलओ समरूलाल यादव इस अभियान की सबसे प्रेरक मिसाल बने हैं।
पुनरीक्षण कार्य के लिए उन्हें

  • कई किलोमीटर पहाड़ी पगडंडियों पर पैदल चलना पड़ा
  • कई बार बिना पुल वाली नदी-नालों को पार करना पड़ा
  • घने जंगलों और कठिन रास्तों से होकर गुजरना पड़ा

फिर भी वे हर घर पहुंचकर मतदाताओं का सत्यापन करते रहे।

उनके केंद्र के 360 मतदाताओं में से 262 का काम पूरा हो चुका है, जबकि शेष 98 के अद्यतन कार्य पर तेजी से काम जारी है।
समरूलाल यादव कहते हैं—
“कठिन रास्ते मुझे लोकतंत्र को मजबूत करने से नहीं रोक सकते।”

20 बीएलओ ने हासिल किया 100% लक्ष्य

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जिले के 20 बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया है।
उत्कृष्ट योगदान के लिए कलेक्टर द्वारा उन्हें निरंतर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।

जंगल-पहाड़ों के बीच भी नहीं रुका लोकतंत्र का सफर

नारायणपुर प्रशासन का यह सतत प्रयास बताता है कि चाहे इलाका कितना भी दुर्गम क्यों न हो, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता अडिग है।
बीएलओ और प्रशासनिक टीमों की यह सेवा और समर्पण Narayanpur voter list revision अभियान को सफलता की ओर अग्रसर कर रहा है।