महिला कबड्डी विश्व कप स्टार संजू देवी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने पर CM साय ने दी बधाई

रायपुर, 27 नवंबर 2025।
महिला कबड्डी विश्व कप में भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाली स्टार खिलाड़ी संजू देवी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। मुलाकात का माहौल बेहद आत्मीय रहा, जहाँ संजू देवी ने अपनी संघर्षों भरी यात्रा और खेल जीवन के अनुभवों को साझा किया।

⭐ CM साय ने की प्रशंसा—“आप आने वाली पीढ़ियों की प्रेरणा हैं”

मुख्यमंत्री ने संजू देवी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) खिताब मिलने पर बधाई देते हुए कहा—
“आपने छत्तीसगढ़ और देश का नाम ऊँचा किया है। आपकी सफलता ने प्रदेश की बेटियों को नए सपने दिए हैं और यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरक साबित होगी।”

उनके शब्दों में गर्व और उत्साह दोनों झलक रहे थे। CM ने कहा कि सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी है और खेल प्रतिभाओं को उभरने के लिए हरसंभव सहयोग देती रहेगी।

🌟 केराकछार गांव से विश्व मंच तक: संजू का सफर

कोरबा जिले के ग्राम केराकछार से आने वाली संजू देवी की कहानी संघर्ष और विश्वास की मिसाल है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने खेल के प्रति समर्पण नहीं छोड़ा। महिला कबड्डी विश्व कप में उन्होंने ऐसे शानदार प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया कि उन्हें ’मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का खिताब दिया गया।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 17 से 24 नवंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के शानदार खेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

🤝 मुलाकात के दौरान महत्वपूर्ण लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष शशिकांत बघेल, कोषाध्यक्ष सेवा राम साहू, पूर्व कोच अनुज प्रताप सिंह, वर्तमान कोच दिल कुमार राठौर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सबने संजू देवी की उपलब्धि को छत्तीसगढ़ की बड़ी जीत बताया।

🌱 संजू का संदेश—“सपने बड़े हों तो रास्ते खुद बनते हैं”

मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान संजू देवी ने कहा कि यह उपलब्धि उनके परिवार, कोच और पूरे छत्तीसगढ़ की प्रेरणा के कारण संभव हो सकी। उन्होंने प्रदेश की अन्य बेटियों से कहा कि “सपने बड़े रखने चाहिए, मेहनत और अनुशासन से सब पूरा हो जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *