भूपेश बघेल का बड़ा हमला: “आंगनबाड़ी वाले BLO, गुरुजी कुत्ता रखवाला… भाजपा शिक्षकों का अपमान कर रही है”

Bhupesh Baghel attacks BJP: धमतरी में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। कार्यक्रम विधायक ओंकार साहू द्वारा आयोजित था, जहां मंच से बघेल ने भाजपा सरकार के हालिया निर्णयों को लेकर कई सवाल उठाए।
इस दौरान दिया गया उनका बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिक्षकों को कुत्तों की निगरानी का आदेश बना विवाद

कार्यक्रम में बोलते हुए बघेल ने उस विवादित आदेश को लेकर भाजपा सरकार को घेरा, जिसमें स्कूल परिसर में घूमने वाले आवारा कुत्तों की निगरानी की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है।
आदेश के अनुसार शिक्षक न केवल कुत्तों की संख्या, रंग, लिंग, स्वभाव, और देखे जाने का समय दर्ज करेंगे बल्कि यह रिपोर्ट ग्राम पंचायत या नगर निगम तक भेजेंगे।

बघेल ने कहा कि यह आदेश शिक्षकों का सीधा अनादर है और इसमें “गुरु” की गरिमा को आहत किया गया है।

“आंगनबाड़ी वाले BLO और शिक्षक कुत्ता रखवाला!” — बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा—

“एक तरफ आंगनबाड़ी वाले बीएलओ बने हैं, तो दूसरी ओर गुरुजी मन हा कुकर मन के रखवाल बने हे। भाजपा सरकार शिक्षकों का अपमान कर रही है। यह निर्णय तुरंत वापस होना चाहिए।”

उनके इस बयान में व्यंग्य के साथ-साथ शिक्षकों की चिंताओं की झलक साफ दिखी।
बघेल ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करते हैं, लेकिन सरकार उन्हें ऐसे कार्यों में लगा रही है जो उनकी सम्मानजनक भूमिका से मेल नहीं खाते।

शिक्षकों में नाराजगी, सोशल मीडिया में उबाल

ऑर्डर जारी होने के बाद से ही शिक्षक संगठनों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। कई शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर इस आदेश को लेकर असंतोष जताया है।
भूपेश बघेल के बयान के बाद यह मुद्दा और भी चर्चा में आ गया है और लोग इसे शिक्षकों के सम्मान से जुड़े सवाल के रूप में देख रहे हैं।

राजनीतिक गर्मी बढ़ने के आसार

जैसे-जैसे मामला बढ़ रहा है, यह शिक्षा विभाग का छोटा आदेश अब राज्य में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है।
बघेल का यह हमला आने वाले दिनों में भाजपा सरकार पर और दबाव बना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *