दिल्ली, 24 नवंबर 2025 — भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में आज की शाम पूरी तरह छत्तीसगढ़ के नाम रही। भारत मंडपम के विशाल प्रांगण में आयोजित Chhattisgarh cultural show ने दर्शकों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उन्हें छत्तीसगढ़ की असली आत्मा और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराया।
सांस्कृतिक संध्या ने दिल्ली की ठंडी शाम में उत्साह, ताल और आनंद का ऐसा रंग भरा कि वहां मौजूद हर व्यक्ति “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” की भावना में डूब गया।
⭐ मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, छत्तीसगढ़ पवेलियन का किया अवलोकन
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दीप प्रज्वलन के साथ की। इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ पवेलियन का भ्रमण किया, जहाँ हस्तशिल्प, कला-कृतियों और उद्यमियों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों को करीब से देखा।
मुख्यमंत्री ने कलाकारों की मेहनत की खुलकर सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
वक्तव्य में उन्होंने कहा—
“देश की राजधानी में ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ की गूंज सुनना गर्व का क्षण है। छत्तीसगढ़ की धरती कला, संस्कृति और परंपराओं की अनमोल धरोहर है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायपुर में देश के पहले डिजिटल जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण को राज्य की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच दिलाने वाला कदम बताया।
⭐ लोक-कलाकारों ने बिखेरा जादू, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियाँ इतनी जीवंत थीं कि दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गुंजाते रहे।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख प्रस्तुतियाँ—
- गौरा-गौरी नृत्य की पारंपरिक सुंदरता
- भोजली गीतों की मधुर तान
- राउत नाचा की जोशीली लय
- सुआ नृत्य की काव्यमय अभिव्यक्ति
- पंथी नृत्य की आध्यात्मिक ऊर्जा
- करमा नृत्य की मनभावन छटा
हर प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता और लोक-परंपराओं की मजबूत जड़ों को प्रभावी तरीके से सामने रखा।

⭐ छत्तीसगढ़ की परंपराओं और संभावनाओं को मिला राष्ट्रीय मंच
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में मिलेट्स उत्पादन, जनजातीय कला, स्थानीय हस्तशिल्प और बस्तर की परंपराओं को राज्य की असीम संभावनाओं का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कलाकारों को आर्थिक सहयोग, मंच और सम्मान देने को लेकर निरंतर काम कर रही है।
साथ ही उन्होंने देशवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा—
“छत्तीसगढ़ आइए, यहाँ की सादगी, सांस्कृतिक समृद्धि और प्रकृति की अनूठी सुंदरता का अनुभव कीजिए।”
⭐ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद कमलेश जांगड़े, सांसद भोजराज नाग, खादी बोर्ड अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, साहित्य अकादमी अध्यक्ष शशांक शर्मा सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्य सचिव विकास शील, सचिव रोहित यादव, संचालक विवेक आचार्य सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
