गोंड समाज सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5 लाख की सहायता राशि की घोषणा

रायपुर, 23 नवंबर 2025।
राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित गोंडवाना भवन आज उल्लास और पारंपरिक उत्साह से भरा हुआ था। यहां छत्तीसगढ़ गोंड समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पारंपरिक जनजातीय रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर पहुंचते ही समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोंड समाज की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद सभागार में मौजूद लोगों के बीच उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।


गोंड समाज के गौरवशाली इतिहास का स्मरण

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि गोंड समाज का इतिहास बेहद समृद्ध और गौरवशाली रहा है।
उन्होंने कहा—
“देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय समाज के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। देश के सर्वोच्च पद पर जनजातीय समाज का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।”

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नया रायपुर स्थित जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वहां जनजातीय वीरों के संघर्ष, परंपराओं और संस्कृति की अनमोल झलक देखने को मिलती है।
उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि यह दिवस आदिवासी समाज की विरासत को सम्मान देने का सशक्त मंच बन चुका है।


महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री विकास मरकाम की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों—

  • “आदिवासी ऐतिहासिक निरंतरता से वर्तमान चुनौतियों तक”
  • “विरासत का सम्मान : वैश्विक दृष्टिकोण पर सवाल”
    का विमोचन भी किया।

श्री विकास मरकाम ने गोंड समाज के वीर इतिहास, शासन-कौशल और सामाजिक संरचना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनजातीय समाज आज विकास की मुख्यधारा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि डबल-इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ जनजातीय समुदाय तक तेजी से पहुंच रहा है।


समाज को जोड़ने का माध्यम—युवक-युवती परिचय सम्मेलन

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।
उन्होंने कहा—
“युवक-युवती परिचय सम्मेलन न केवल परिवारों को जोड़ता है, बल्कि समाज के भीतर संवाद और समझ को मजबूत करता है।”

मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल

इस अवसर पर गोंड समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जग्गू सिंह, उपाध्यक्ष किशोर ध्रुव, सेवाराम ध्रुव, हरि सिंह ठाकुर सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भारी संख्या में युवा, महिलाएं और वरिष्ठजन शामिल हुए और पूरे आयोजन को उत्साहपूर्ण बनाया।