रायपुर के कमल विहार इलाके में 14 नवंबर को हुई मारपीट और लूटपाट की सनसनीखेज घटना में बड़ा मोड़ आ गया है। रायपुर पुलिस ने Lady Don Pooja Sachdeva Arrested कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूजा के साथ पाँच अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं, जबकि दो अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
घटना की शुरुआत: छात्राओं को बंधक बनाकर मारपीट
घटना वाले दिन अमलीडीह की एक युवती अपनी सहेली और भाई के साथ कमल विहार आई थी। वापस लौटते समय उसकी मुलाकात लिफ्ट में पूजा सचदेवा से हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि उस समय पूजा सचदेवा और उसके साथी नशे की हालत में थे।
पूजा ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर छात्राओं को डराया और धमकाया। युवती डर के कारण उसे अपने भाई के कमरे तक ले गई। इसके बाद आरोपियों ने तीनों को बंधक बनाकर मारपीट की और लगभग डेढ़ लाख रुपए के कैश, मोबाइल व लैपटॉप लूट लिए। मारपीट के दौरान छात्राएं और उनका भाई बुरी तरह सहम गए थे।
पुलिस की कार्रवाई: 17 नवंबर की सुबह हुई गिरफ्तारी
पीड़ितों की शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया और कार्रवाई तेज की। सोमवार 17 नवंबर को पुलिस ने पूजा सचदेवा सहित पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि Lady Don Pooja Sachdeva Arrested होने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। दो आरोपी—पूजा का भाई मोनू और उसका साथी करण साहू—अब भी फरार हैं। पुलिस की तलाश जारी है।

कौन है लेडी डॉन पूजा सचदेवा?
रायपुर में पूजा सचदेवा को लोग लेडी डॉन के नाम से पहचानते हैं। उस पर पहले से ही हत्या, मारपीट, बलवा, सट्टेबाजी और गांजा तस्करी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुकी है। साल 2017 के चर्चित संतोष दुबे हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था।
पुलिस के अनुसार पूजा का लोकल अपराध जगत में सक्रिय नेटवर्क है, जो अक्सर युवाओं को डराकर व धमकाकर अपराध करता है।
कमल विहार में बढ़ी पेट्रोलिंग
घटना के बाद कमल विहार क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस केस की आगे की कार्रवाई पूछताछ के आधार पर होगी।
