इंडिया-पाक संघर्ष पर ट्रंप का नया दावा: ‘मोदी ने फोन कर कहा—हम युद्ध नहीं करेंगे’; भारत ने फिर खारिज की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत–पाकिस्तान संघर्ष पर नया दावा करके वैश्विक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।
यूएस–सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर बताया कि भारत पाकिस्तान से युद्ध नहीं करेगा, खासकर तब जब ट्रंप दोनों देशों पर 350% टैरिफ लगाने की चेतावनी देने वाले थे।

हालांकि भारत ने इस Trump claim on India Pakistan conflict को एक बार फिर साफ शब्दों में खारिज कर दिया है।


ट्रंप ने कहा—“मैं दोनों देशों पर 350% टैरिफ लगाने वाला था”

फोरम के मंच से ट्रंप ने अपनी कहानी विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को चेतावनी दी थी—
“तुम युद्ध करना चाहते हो तो करो, लेकिन मैं 350% टैक्स लगा दूंगा।”

उनके मुताबिक,

  • पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने फोन किया और उन्हें “लाखों लोगों की जान बचाने” के लिए धन्यवाद दिया।
  • इसके बाद ट्रंप ने दावा किया कि PM मोदी ने उन्हें फोन कर कहा—“We are not going to war.”

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अपने ट्रेजरी सेक्रेटरी को टैरिफ लगाने का आदेश देने ही वाले थे।


भारत का जवाब—“मोदी और ट्रंप के बीच कोई कॉल नहीं हुआ”

भारत ने इस दावे को सख्ती से नकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच ऐसी कोई बातचीत कभी नहीं हुई।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि—

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोई कॉल नहीं किया।
  • केवल अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वैंस ने पीएम मोदी को पाकिस्तान की “बड़ी कार्रवाई” की आशंका को लेकर फोन किया था।
  • व्यापार या टैरिफ का मुद्दा बातचीत में कहीं नहीं था।

भारत लगातार कहता रहा है कि 10 मई को लागू हुआ भारत–पाकिस्तान का संघर्ष विराम दोनों देशों के बीच सीधे संवाद से हुआ, न कि किसी तीसरे पक्ष के दबाव से।


ट्रंप ने 60 से अधिक बार कहा कि उन्होंने युद्ध रोका

ट्रंप पिछले कई महीनों से बार-बार दावा करते रहे हैं कि

  • उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका,
  • उन्होंने दोनों को चेतावनी दी कि युद्ध जारी रखा तो भारी टैरिफ लगाया जाएगा,
  • और उनकी धमकी के बाद दोनों देश पीछे हट गए।

हालांकि भारत की आधिकारिक स्थिति इससे बिल्कुल अलग है।


ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष का संदर्भ

भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू करते हुए पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों पर गहरा प्रहार किया था।
यह कार्रवाई पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद की गई थी।

इसके बाद खूनी तनाव तेजी से बढ़ा, लेकिन कुछ ही दिनों में संघर्ष विराम लागू हो गया।
भारत का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर द्विपक्षीय बातचीत का नतीजा थी।


ट्रंप के बदलते दावे—200% से 350% तक टैरिफ की कहानियां

ट्रंप कई मंचों पर दावा कर चुके हैं कि उनकी धमकी की वजह से भारत-पाकिस्तान पीछे हटे।
लेकिन हर बार टैरिफ का प्रतिशत बदलता रहा है—

  • कभी 200%,
  • कभी 300%,
  • अब 350% तक।

इन दावों पर वैश्विक विशेषज्ञ भी सवाल उठाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *