रिसाली, 19 नवंबर 2025
रिसाली नगर निगम ने शहर की सड़कों पर घूमते मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज से नए और सख्त नियम लागू कर दिए हैं। महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक में इन नियमों को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। परिषद का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
पहली बार 500, दूसरी बार 1000 और तीसरी बार 1500 रुपये जुर्माना
परिषद ने तय किया है कि मवेशी को खुला छोड़ने वाले मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना
- दूसरी बार 1000 रुपये जुर्माना
- तीसरी बार 1500 रुपये जुर्माना
तीन बार चेतावनी और जुर्माना के बाद भी अगर मवेशी सड़क पर घूमते पाए गए, तो निगम प्रशासन उस मवेशी को जब्त कर नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगा। यह कदम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और शहर में अनुशासन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इन नियमों को लागू करने के साथ ही परिषद ने निर्णय लिया कि डेयरी संचालकों के मवेशियों के सींगों पर रेडियम लगाना भी अनिवार्य होगा, ताकि रात में वाहन चालक उन्हें आसानी से देख सकें।
“सुरक्षा पहले”—महापौर शशि सिन्हा
बैठक में महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि शहर की सुरक्षा और स्वच्छता नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि “cattle on roads rules” को सख्ती से लागू किया जाएगा, क्योंकि लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं ने चिंता बढ़ाई है।
बैठक में एमआईसी सदस्य संजू नेताम, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, रोहित धनकर, ममता यादव, जमुना ठाकुर, रंजीता बेनुआ, निगम आयुक्त मोनिका वर्मा और अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहे।
डुण्डेरा और मैत्रीकुंज में बनेगा नया ओवरहेड टैंक
पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए परिषद ने क्षेत्र का विस्तार ध्यान में रखते हुए डुण्डेरा और मैत्रीकुंज में ओवरहेड टैंक बनाने के लिए निविदा जारी करने की सहमति दी।
सदस्यों का कहना है कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या के बीच निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करना समय की मांग है।
नए सभाकक्ष में हुई पहली बैठक
रिसाली नगर निगम का कार्यालय वर्तमान में तीन हिस्सों में संचालित हो रहा है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने मुख्य कार्यालय में ही एक नया सभाकक्ष तैयार कराया है। बुधवार को महापौर परिषद की बैठक इसी नए कक्ष में आयोजित की गई, जिसे लेकर अधिकारियों में उत्साह दिखा।
