रायपुर, 19 नवंबर 2025।
नवा रायपुर स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित women sarpanch swachhta sammelan Raipur में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने महिला सरपंचों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय परिवारों में महिला पूरे घर का ध्यान रखती है, उसी तरह अब गांव भी उनका विस्तृत परिवार है, जिसके लिए समर्पित भाव से कार्य करना होगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए केवल व्यवस्था नहीं, बल्कि ग्रामीणों की आदतों और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन जरूरी है।
विश्व शौचालय दिवस पर राज्यस्तरीय महिला सरपंच स्वच्छता सम्मेलन
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यवहार परिवर्तन और स्वच्छता जन-जागरूकता को और मजबूत बनाने के लिए विश्व शौचालय दिवस पर यह राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री ने जनपद पंचायतों के सीईओ कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन से की।
गुणवत्ता और व्यवहार—दोनों पर जोर
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरपंच जो भी निर्माण कार्य करती हैं, वही उनके गांव के लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। इसलिए निर्माण की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने सरपंचों को प्रेरित करते हुए कहा—
“अपने गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए लोगों के मनोभाव बदलने होंगे। स्वच्छता केवल संरचना बनाने का कार्य नहीं, बल्कि समुदाय के व्यवहार में स्थायी बदलाव लाने का व्यापक मिशन है।”

देश में पहली बार—छत्तीसगढ़ ने लॉन्च किया स्वच्छ पंचायत सेवा-स्तर मानक डैशबोर्ड
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने स्वच्छ पंचायत सेवा-स्तर मानक निर्धारण हेतु टूल और डैशबोर्ड का शुभारंभ किया, जो देश में पहली बार तैयार किया गया मॉडल है।
इस डैशबोर्ड के माध्यम से
- पंचायतें अपनी स्वच्छता स्थिति का आकंलन कर सकेंगी
- जल प्रबंधन की वास्तविक स्थिति समझ पाएंगी
- जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ेगी
यह टूल सभी पंचायतों में एक साथ लागू किया जाएगा।
‘हमारा शौचालय, हमारा भविष्य’ अभियान का शुभारंभ
ग्रामीण इलाकों में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की नियमित मरम्मत, उपयोग और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए उपमुख्यमंत्री ने हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान की शुरुआत की।
अभियान के तहत
- परिवारों को शौचालयों की देखभाल के लिए प्रेरित किया जाएगा
- सामुदायिक शौचालयों की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाएगी
- स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया जाएगा
यह अभियान स्वच्छ संकल्प अभियान (15 अक्टूबर–19 नवंबर 2025) से जुड़ा है।

कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी और सामाजिक संगठन हुए शामिल
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारीक, एसबीएम के प्रबंध निदेशक श्री अश्विनी देवांगन, यूनिसेफ के जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ श्री सुजोय मजुमदार सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ मौजूद थे। बड़ी संख्या में महिला सरपंचों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
