कोरोना वारियर्स को गीत के माध्यम से दी गई सलामी, 11 मित्रों ने दिया योगदान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु पिछले एक महीने से पूरा देश लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कर रहा है, ऐसे में नगरवासियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए तथा अपने प्रान्त के सभी कोरोना वारियर्स को सलामी देने हेतु दुर्ग शहर के 11 मित्रों ने मिलकर एक फिल्मी गीत का सहारा लेते हुए वीडियो बनाया है। इस वीडियो के रचेता अनिल बल्लेवार ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के दौर में न सिर्फ भारत सरकार, बल्कि सभी प्रशासनिक कर्मवीर, पुलिस बल, सभी डॉक्टर्स, अस्पताल, नगर निगम, सफाई कर्मचारी, आदि अपनी स्वयं की जान की व परिवार की परवाह न करते हुए लगातार हम सभी देशवासियों की रक्षा में लगे हुए हैं। इस वीडियो के माध्यम से उन सभी कर्मवीरों का हम अपने नगर दुर्ग-भिलाई की ओर से हृदय से धन्यवाद करते हैं।

इस पर राजेश सांखला ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को उन चुनिंदा राज्यों में गिना जा रहा है जहां न सिर्फ कोरोना के मरीजों की गिनती बेहद कम है साथ ही उनका समय रहते ठीक होने का अनुपात भी बढ़ा है। यह आप जैसे कर्मठ व विश्वसनीय प्रशासन की वजह से ही हुआ है। आदित्य राठी ने बताया कि इस वीडियो के माध्यम से हमने अपने शहर के जिलाधीश महोदय अंकित आनंद, आईजीपी दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, एसएसपी अजय यादव, निगम कमीश्नर बर्मन, निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व उनकी पूरी टीम को उनके इस जीवनदायक कर्तव्यों के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।
कमलेश राजा ने बताया कि इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए हम में से कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकला। अनिल बल्लेवार ने सभी के वीडियो क्लिप्स मंगाए व इन्हें जोड़कर तथा अपनी दमदार आवाज़ में स्वयं गीत गा कर इसे एक संपूर्ण वीडियो का रूप दिया। रजनीश जायसवाल ने बताया कि इस वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक साथ रिलीज किया गया और बहुत तेजी से यह वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में छत्तीसगढ़ के कई लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया। रजनीश मंजू जायसवाल ने बताया कि इस मुहिम में अनिल नीति बल्लेवार के साथ राजेश ऋचा सांखला, नितेश अपेक्षा केडिया, आदित्य छाया राठी, अंकुर अनुभा सिंघई, प्रणय राखी माहेश्वरी, कमलेश लीना राजा, सुनील एकता अग्रवाल, योगेश सलोनी अग्रवाल तथा रामदेव सीमा टावरी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।