रायपुर: छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय खेल इतिहास में अपनी अपराजेय बढ़त दर्ज की है। देहरादून में 12 से 17 नवंबर तक आयोजित 28वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में राज्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 13वीं बार ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। यह उपलब्धि Chhattisgarh Forest Sports Meet 2025 को ऐतिहासिक बना देती है।
253 सदस्यीय दल ने 74 स्वर्ण, 34 रजत और 42 कांस्य पदक जीतते हुए कुल 150 पदक अपने नाम किए। कुल 578 अंक के साथ छत्तीसगढ़ ने दूसरे स्थान पर रहे केरल (357 अंक) को भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कई ‘स्टार परफॉर्मर्स’ उभरे
छत्तीसगढ़ की जीत कई बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शनों की बदौलत और भी खास रही।
निकिल साल्क्सो ने तैराकी में पाँच स्वर्ण जीतकर बेस्ट स्पोर्ट्समैन का खिताब हासिल किया।
संगीता राजगोपालन को बेस्ट स्पोर्ट्सवुमन चुना गया जिन्होंने बैडमिंटन और टेनिस में चार स्वर्ण और एक रजत जीता।
महिला ओपन कैटेगरी में “गोल्डन गर्ल” ठोटा संकीर्तन ने पाँच स्वर्ण जीतकर मैदान में चमक बिखेरी।
वeteran श्रेणी में सुखनंदन लाल ध्रुव (पुरुष) ने पाँच और चारुलता गजपाल (महिला) ने चार स्वर्ण पदक जीते।
इन शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं ने Chhattisgarh Forest Sports Meet 2025 को नई ऊँचाइयाँ दीं।
छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने गर्व से लिया ओवरऑल ट्रॉफी
राज्य की ओर से ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी शलिनी रैना (IFS), इंचार्ज APCCF (HRD & IT) ने ग्रहण की।
ट्रोफी प्राप्त करते समय पूरी टीम के चेहरे पर 13 वर्षों की निरंतर सफलता का गर्व साफ दिख रहा था।
अधिकारियों और मंत्री ने टीम को दी बधाई
PCCF एवं HoFF वी. श्रीनिवासा राव ने टीम की अनुशासन, मेहनत और जज़्बे की तारीफ करते हुए कहा—
“यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ वन विभाग के स्वर्णिम अध्याय जैसा है, जहाँ परंपरा और परिश्रम ने मिलकर शानदार सफलता रची है।”
राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने खेल उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित किया है।
खिलाड़ियों की मेहनत और टीम स्पिरिट ने फिर रचा इतिहास
छत्तीसगढ़ का यह प्रदर्शन केवल एक जीत नहीं, बल्कि वर्षों की निरंतरता, अनुशासन और खेल संस्कृति का प्रमाण है।
Chhattisgarh Forest Sports Meet 2025 ने एक बार फिर बता दिया कि राज्य national-level प्रतियोगिताओं में किस तरह अपनी विशेष पहचान बना चुका है।
