नई दिल्ली, 16 नवंबर 2025: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट की साजिश में शामिल एक कश्मीरी युवक आमिर रशीद अली को गिरफ्तार कर लिया है। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई थी और 32 लोग घायल हुए थे। देश की राजधानी को हिलाकर रख देने वाले इस हमले की जाँच अब निर्णायक मोड़ पर पहुँचती दिख रही है।
कार उसी के नाम पर थी, आरोपी की गिरफ्तारी से खुला बड़ा राज़
NIA के अनुसार, जिस कार में IED लगाकर धमाका किया गया, वह आमिर रशीद अली के नाम पर रजिस्टर्ड थी। एजेंसी ने दिल्ली पुलिस से केस अपने हाथ में लेने के बाद बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया और रविवार को दिल्ली से आमिर को गिरफ्तार किया।
एजेंसी ने बताया—
“प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी।”
आत्मघाती हमलावर की पहचान की पुष्टि
जाँच में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है—
मृत ड्राइवर की पहचान उमर उन नबी के रूप में फॉरेंसिक तौर पर स्थापित हो चुकी है।
उमर, पुलवामा निवासी था और फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन) के रूप में काम करता था।
NIA ने उमर की एक और कार भी जब्त कर ली है, जिसके तकनीकी और फॉरेंसिक परीक्षण जारी हैं।
कार की खरीद में शामिल था आमिर
NIA की जाँच में सामने आया कि आमिर विशेष रूप से दिल्ली आया था ताकि उस कार की खरीद को आसान बनाया जा सके, जिसका इस्तेमाल बाद में IED ब्लास्ट में किया गया।
एजेंसी के अनुसार:
“आत्मघाती हमलावर और आमिर ने मिलकर विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार खरीदी थी। यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।”

73 गवाहों से पूछताछ, कई राज्यों में जारी छापेमारी
अब तक NIA 73 गवाहों, जिनमें कई घायल भी शामिल हैं, से पूछताछ कर चुकी है।
एजेंसी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
जाँच एजेंसी ने कहा—
“हम कई सुरागों का पीछा कर रहे हैं। उद्देश्य यह है कि इस बड़े हमले की पूरी साजिश उजागर की जाए और हर व्यक्ति की पहचान की जाए जो इसमें शामिल था।”
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क—कई राज्यों में सघन निगरानी
लाल किला जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके में इस प्रकार का धमाका राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ी चेतावनी माना जा रहा है। इसलिए एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कई राज्यों में लगातार दबिश दे रही हैं।
यह भी माना जा रहा है कि इस केस में जल्द और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।
