दुर्ग, 14 नवम्बर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दुर्ग जिले में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखते हुए जिले के 1520 मतदान केन्द्रों में तैनात 1520 बीएलओ को गणना पत्रक भरने और वितरण संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
बीएलओ घर-घर पहुंचकर कर रहे गणना पत्रक वितरण
प्रशिक्षण के बाद सभी बूथ लेवल अधिकारियों को वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज प्रत्येक मतदाता के लिए गणना प्रपत्र (दो प्रतियों में) उपलब्ध कराए गए। इसके बाद बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं। इस प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए विभागवार अतिरिक्त कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
Durg voter list special revision के इस अभियान में अब तक जिले में 56.93 प्रतिशत मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किए जा चुके हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बीएलओ शत-प्रतिशत वितरण पूरा कर देंगे।

ईआरओ/एईआरओ कर रहे नियमित मॉनिटरिंग
विधानसभावार नियुक्त ईआरओ और एईआरओ कार्य की निरंतर समीक्षा कर बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। साथ ही राजनीतिक दलों ने भी सहयोग देते हुए 2645 बीएलए नियुक्त किए हैं, जिससे अभियान और सशक्त हुआ है।
मतदाता स्वयं भी भर सकते हैं ऑनलाइन गणना पत्रक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन मतदाताओं के आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र में नाम एक समान है तथा मोबाइल नंबर लिंक है, वे स्वयं ही voters.eci.gov.in पर जाकर गणना पत्रक ऑनलाइन भर सकते हैं।
इसके अलावा वर्ष 2003 की मूल मतदाता सूची ceochhattisgarh.nic.in पर उपलब्ध है, जहां मतदाता अपने नाम और पिता के नाम से अपने विवरण को खोज सकते हैं। अब तक जिले के 350 मतदाता ऑनलाइन गणना पत्रक भर चुके हैं।

04 दिसम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से करें गणना पत्रक जमा
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे 04 दिसम्बर 2025 तक गणना पत्रक ऑनलाइन भरें या बीएलओ को शीघ्र जमा करें, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य समय पर पूरा हो सके। प्रशासन का मानना है कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत बनाती है और हर पात्र नागरिक को मताधिकार सुनिश्चित करती है।
