दुर्ग, 14 नवम्बर 2025।
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने आस्था के प्रमुख केन्द्र शीतला माता मंदिर में 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री यादव के मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन और आशीर्वाद लेने से हुई। इसके बाद उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर डोमशेड, मंच और अहाता निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
आस्था का प्रमुख केन्द्र है शीतला माता मंदिर
वार्ड क्रमांक 09 और 05 के मध्य स्थित शीतला माता मंदिर वर्षों से दुर्ग जिले की श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि माता शीतला के चरणों का जल बच्चों पर छिड़कने से बीमारियां दूर होती हैं। इसी आस्था को सम्मान देते हुए मंत्री यादव ने कहा कि “चण्डी माता और शीतला माता, दोनों ही मंदिर दुर्ग की शक्ति और संस्कारों का प्रतीक हैं।”
भव्य डोमशेड और मंच का होगा निर्माण
मंत्री यादव ने बताया कि Sheetla Mata Temple development के तहत तैयार होने वाला डोमशेड भव्य और दिव्य रूप में बनाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां इसकी सुंदरता और सकारात्मक ऊर्जा को महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ निर्माण कार्य नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का प्रयास है।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की रही महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस दौरान महापौर अलका बाघमार, पार्षद निलेश अग्रवाल, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, सभापति श्याम शर्मा, कार्यपालन अभियंता जे.के. मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी सी.के. सोने, श्री कमलेश फेकर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस पुनीत कार्य के लिए मंत्री यादव का स्वागत किया और मंदिर परिसर में होने वाले विकास कार्यों की सराहना की।
