दुर्ग।
देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दुर्ग में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पटेल चौक से हुई, जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इसके बाद पदयात्रा का शुभारंभ दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल की मुख्य उपस्थिति में हुआ।

👣 देशभक्ति के नारों से गूंजा दुर्ग शहर
मार्च के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से भर गया।
यह पदयात्रा पटेल चौक से शुरू होकर महाराज चौक तक पहुंची।
रास्ते में महात्मा गांधी स्कूल, अग्रसेन चौक, शहीद चौक, संविधान चौक सहित कई स्थानों से होते हुए यह यात्रा आगे बढ़ी।
यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और विभिन्न समाजों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
🗣️ सांसद विजय बघेल बोले – पटेल की संकल्पना आज भी देश को प्रेरित करती है
सांसद विजय बघेल ने कहा कि “देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने देश के मान-सम्मान और स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आज भी उनके विचार और कर्म हमें प्रेरित करते हैं।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि “हम अपने परिवार और समाज के साथ-साथ भारत माता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें।”

🧩 कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव बोले – सरदार पटेल ने जोड़ा देश को एक सूत्र में
कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुष हमारे देश के सौभाग्य हैं। उन्होंने भारत की एकता को कायम रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।”
वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि “आज़ादी के बाद जब देश अस्थिरता में था, तब पटेल ने बिना युद्ध लड़े 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी।”
🏛️ विधायक ललित चंद्राकर ने कहा – मोदी सरकार ने पटेल के विचारों को पुनर्जीवित किया
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि “आजादी के बाद भारत को अखंड बनाने में सबसे बड़ा योगदान सरदार पटेल का था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके आदर्शों को फिर से जीवित करने का कार्य हुआ है।”
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें।
👥 सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस पदयात्रा में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, महापौर अलका बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाएं, NSS और स्काउट गाइड सदस्य शामिल हुए।
मार्ग में सिंधी समाज, सिख समाज, चेंबर ऑफ कॉमर्स और विभिन्न संगठनों ने यात्रा का स्वागत किया।
🌅 एकता का प्रतीक बनी दुर्ग की धरती
तीन घंटे तक चली इस पदयात्रा का समापन महाराज चौक में हुआ।
इस दौरान वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि “भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए सदैव तत्पर रहना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।”
