आईआईटी भिलाई में फर्स्ट ईयर छात्र की मौत, खाना खाते वक्त आया मिर्गी का दौरा

दुर्ग, 12 नवंबर (वेदांत समाचार):
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के एक छात्र की खाना खाते समय अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान स्वामिली साहू के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद का रहने वाला था। वह आईआईटी भिलाई के हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।


खाना खाते वक्त आया दौरा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार की रात छात्र जब मेस में खाना खा रहा था, तभी उसे मिर्गी का अटैक आया। दौरे के दौरान उसकी सांस नली में खाना फंस गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
सहपाठियों और स्टाफ ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया,

“छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है।”


🧑‍🏫 आईआईटी भिलाई प्रबंधन ने जताया दुख

घटना के बाद आईआईटी भिलाई प्रबंधन ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने बताया कि छात्र पहले से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था।

“हमें जानकारी मिली कि छात्र खाना खा रहा था, तभी उसे दौरा आया। इस दौरान खाना उसकी सांस नली में फंस गया, जिससे उसे सांस लेने में कठिनाई हुई। साथी छात्र और स्टाफ ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।” — प्रो. राजीव प्रकाश, निदेशक, आईआईटी भिलाई


🕯️ कैंपस में मातम, सहपाठी सदमे में

मौत की खबर से आईआईटी भिलाई के छात्रों में गहरा शोक है। हॉस्टल और कक्षाओं में सन्नाटा पसरा है।
प्रबंधन ने मृतक छात्र के सम्मान में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


📋 पुलिस जांच जारी, परिवार को दी गई सूचना

दुर्ग पुलिस का कहना है कि छात्र की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई प्रतीत होती है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
परिजनों के आने के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *