बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण का प्रचार थमा, अमित शाह-राहुल गांधी-राजनाथ सिंह ने संभाली अंतिम कमान

पटना, 10 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले रविवार शाम राज्य में चुनाव प्रचार थम गया। करीब एक महीने चले इस राजनीतिक महासंग्राम में नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। अब सबकी निगाहें 11 नवंबर को होने वाले मतदान और 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिक गई हैं।


🔹 पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान, अब दूसरे चरण पर सबकी नज़र

पहले चरण में बिहार में 65% से अधिक मतदान दर्ज हुआ था, जिसने राजनीतिक दलों का उत्साह बढ़ा दिया। अब दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। इसमें चakai, जमुई, धमदहा और छातापुर जैसी हॉट सीटें शामिल हैं।


🔹 अंतिम दिन का संग्राम: शाह, राजनाथ और राहुल ने साधा मोर्चा

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम और अरवल में रैलियां कीं और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस और राजद को घुसपैठिए हटाए जाने से तकलीफ़ है।”
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने औरंगाबाद और कैमूर में जनसभाएं कीं, जहां उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तंज कसा।


🔹 राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का बिहार में जोरदार प्रचार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज और पूर्णिया में जोशीले भाषण दिए। उन्होंने कहा,

“बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं, ये लोग आपका भविष्य छीनना चाहते हैं, इसलिए सतर्क रहें।”

यह चुनाव प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने पहली बार बिहार में सक्रिय प्रचार किया, जिसमें 10 रैलियां और एक रोड शो शामिल था।


🔹 एनडीए की स्टार टीम और नीतीश का ‘साइलेंट कैंपेन’

भाजपा के स्टार प्रचारकों में जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, शिवराज सिंह चौहान, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे नाम शामिल रहे।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो पांचवीं बार सत्ता में आने की कोशिश में हैं, ने शांत लेकिन सधे हुए अभियान के साथ अपने क्षेत्रों में दौरे किए।


🔹 तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर ने खींचा विपक्षी मोर्चा

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राज्यभर में ऊर्जावान प्रचार किया। उन्होंने हर सभा में एनडीए पर “वोट की लूट और बेरोज़गारी” का मुद्दा उठाया।
वहीं जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने परंपरागत ‘डोर-टू-डोर’ शैली में जनसंपर्क किया और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा,

“जनरेशन Z अब राहुल गांधी की बातें क्यों सुने?”


🔹 कांग्रेस का आरोप — “20 सालों से लूटा गया बिहार”

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने भाजपा-जदयू गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि,

“पिछले 20 सालों से बिहार को लूट और भ्रष्टाचार ने जकड़ रखा है, लेकिन अब जनता इस डबल इंजन सरकार से मुक्ति पाएगी।”


🔹 अब जनता के हाथ में बिहार का भविष्य

अब पूरा माहौल शांत है और सारा ध्यान 11 नवंबर के मतदान पर है। दूसरे चरण के नतीजे यह तय करेंगे कि क्या नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी यादव को जनता नया मौका देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *