राहुल गांधी का बड़ा आरोप: भाजपा ने हरियाणा ही नहीं, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी की ‘वोट चोरी’

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘वोट चोरी’ (Vote Theft) का मुद्दा उठाया है। रविवार को मध्यप्रदेश के पनारपानी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जो हुआ, वही तरीका भाजपा (BJP) ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी अपनाया।

उन्होंने कहा, “हमारे पास सबूत हैं और उन्हें हम एक-एक करके जनता के सामने रखेंगे। जो अब तक दिखाया है, वह तो सिर्फ एक झलक है।”


🧾 ‘वोट चोरी’ पर राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र पर संगठित हमला हो रहा है। उन्होंने दावा किया, “यह सिर्फ एक चुनावी धांधली नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र पर हमला है। प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार सीधे तौर पर इसमें शामिल हैं।”

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस “लोकतंत्र की चोरी” के खिलाफ खड़े हों।


🗳️ हरियाणा से शुरू हुई ‘H-फ़ाइल्स’ की कहानी

5 नवंबर को राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘H-Files’ जारी की थी, जिसमें उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट दर्ज होने का दावा किया था।
उन्होंने कहा था, “हरियाणा में हर आठवें मतदाता की एंट्री फर्जी है, और फिर भी कांग्रेस सिर्फ 22,779 वोटों से हार गई। यानी चुनाव नहीं, चोरी हुई।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक ही ब्राज़ीलियाई मॉडल की फोटो को 10 बूथों में 22 बार अलग-अलग नामों से इस्तेमाल किया गया।


⚙️ ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ का आरोप

राहुल गांधी के अनुसार, भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर “ऑपरेशन सरकार चोरी” चलाया, जिससे कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया।
उन्होंने कहा, “यदि चुनाव आयोग डुप्लीकेट वोट हटा दे, तो चुनाव निष्पक्ष हो जाएंगे। लेकिन वे ऐसा नहीं करना चाहते।”


🧩 भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को “झूठा और बेबुनियाद” बताया।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, “राहुल गांधी देश के लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें अगर आपत्ति है तो अदालत या चुनाव आयोग में जाएं, न कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में।”

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार की एक सभा में कहा, “अगर उन्हें लगता है कि वोट चोरी हुई, तो वे चुनाव आयोग को लिखित शिकायत क्यों नहीं देते? कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर राजनीतिक फायदा लेना चाहती है।”


🧭 लोकतंत्र और युवाओं के नाम संदेश

राहुल गांधी ने कहा कि “अगर वोटर लिस्ट झूठी है, तो लोकतंत्र खत्म है। विपक्ष का काम है लोगों को यह बताना कि सच्चाई क्या है।”
उन्होंने यह भी कहा कि “देश के युवा अब जाग रहे हैं और इस जनतंत्र की चोरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *