रायपुर, 6 नवम्बर 2025। Chhattisgarh Rajyotsav Surya Kiran Air Show के अवसर पर नवा रायपुर का आसमान रोमांच और गर्व से भर गया। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ ने सेंध जलाशय के ऊपर एक घंटे तक रोमांचक हवाई करतब दिखाकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
देश के उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राज्योत्सव के इस ऐतिहासिक अवसर पर एयर शो का आनंद लिया। जब नौ हॉक एमके-132 फाइटर विमानों ने एक साथ आसमान में तिरंगे रंग की ट्रेल छोड़ी, तो पूरा जलाशय “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से गूंज उठा।
🎖️ “जय जोहार” कहता आसमान — गौरव पटेल की ऐतिहासिक उड़ान
एयर शो के दौरान छत्तीसगढ़ के गर्व स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल ने अपने कॉकपिट से ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ कहकर दर्शकों को अभिवादन किया। यह क्षण हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व से भर देने वाला था।
‘सूर्यकिरण’ टीम के लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने आकाश से राज्यवासियों को रजत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने पूरे शो के दौरान लाइव कमेंट्री कर दर्शकों को पायलटों के अद्भुत साहस और सटीक नियंत्रण की जानकारी दी।
💫 तिरंगे में लिपटा आसमान — करतबों से रोमांचित हुई भीड़
सूर्यकिरण टीम के नौ हॉक-मार्क-132 विमानों ने ‘हार्ट, डायमंड, लूप, कॉम्बैट तेजस’ और ‘डॉन लाइट’ जैसी शानदार फॉर्मेशन बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हेलीकॉप्टर यूनिट के विंग कमांडर ए.वी. सिंह के नेतृत्व में गरुड़ कमांडोज़ ने ‘स्काई-ऑपरेशन’ और ‘स्लीपरी डिसेंट’ जैसे रेस्क्यू डेमो दिखाए, जिसने दर्शकों को थर्रा दिया।
जब 14 कमांडोज़ सिर्फ 15 मीटर की ऊँचाई से रस्सी के सहारे नीचे उतरे, तो दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजा उठे।
🌈 सूर्यकिरण टीम की गौरवशाली विरासत
सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (Surya Kiran Aerobatic Team) एशिया की एकमात्र नौ-विमान वाली एरोबेटिक टीम है। इसकी स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी। यह टीम भारत निर्मित HAL Hawk Mk-132 विमानों का संचालन करती है।
सूर्यकिरण टीम अब तक भारत में 700 से अधिक एयर शो कर चुकी है और चीन, श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापुर और UAE जैसे देशों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
टीम का लक्ष्य सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि युवाओं को देशभक्ति और वायुसेना में सेवा भावना के लिए प्रेरित करना है। टीम में 13 पायलट, 3 इंजीनियर, 1 उद्घोषक और 1 मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं।
❤️ एकजुटता, अनुशासन और गर्व का प्रतीक
‘सूर्यकिरण’ टीम भारतीय वायुसेना की उस भावना का प्रतीक है जो अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क पर आधारित है। उनके जटिल करतब और सटीक समन्वय दर्शाते हैं कि जब देशभक्ति और पेशेवर उत्कृष्टता साथ चलती है, तो आकाश भी भारतीय वायुसेना के शौर्य को नमन करता है।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर यह एयर शो सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं था, बल्कि एक प्रेरणादायी अनुभव था जिसने हर नागरिक के भीतर देशभक्ति की भावना को और प्रज्वलित कर दिया।
