उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात, भूपेन हजारिका को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 5 नवम्बर 2025:
राजभवन, रायपुर में आज एक गरिमामय समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन को राज्य पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका उनके साथ उपस्थित थे। समारोह के दौरान पूरे राजभवन परिसर में औपचारिक अनुशासन और सम्मान का वातावरण था।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की।
दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास, शिक्षा और सांस्कृतिक समरसता जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ की प्रगति और जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ की विविध सांस्कृतिक परंपराओं और लोक कलाओं से अवगत कराया।

राजभवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन, राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में सभी गणमान्य अतिथियों ने डॉ. हजारिका के योगदान को स्मरण किया और भारतीय संगीत व संस्कृति में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।

राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, तथा राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी डॉ. हजारिका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान वातावरण भावनाओं और सम्मान से भरा रहा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि “डॉ. भूपेन हजारिका केवल असम के नहीं, बल्कि पूरे भारत की आत्मा के गायक थे। उनका संगीत समाज को जोड़ने और भारतीयता को सशक्त बनाने का प्रतीक है।”

राजभवन परिसर में आयोजित यह आयोजन Vice President CP Radhakrishnan Raipur visit का भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षण बन गया, जिसने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सम्मान परंपरा को एक नई पहचान दी।