रायपुर, 5 नवम्बर 2025:
आज नया रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना के शौर्य और गर्व का गवाह बनेगा। सेंध लेक के ऊपर सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले एयरफोर्स शो में देश की प्रसिद्ध ‘सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम’ (Surya Kiran Aerobatic Team) अपनी शानदार उड़ान और करतबों से लोगों का दिल जीतने को तैयार है।
यह Air Force show in Naya Raipur लगभग दो घंटे तक चलेगा, जिसमें नौ फाइटर जेट आकाश में हार्ट, डायमंड, लूप और डॉन फॉर्मेशन जैसे अद्भुत करतब दिखाएंगे। शो के दौरान आसमान में तिरंगा लहराते पैराजंपर देशभक्ति की लहर दौड़ाएंगे।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और सांसद शामिल होंगे।
सूर्य किरण टीम के लीडर अजय दशरथी ने बताया कि इस शो का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और भारतीय वायुसेना में भर्ती के प्रति प्रेरणा जगाना है। उन्होंने कहा कि यह एयर शो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक यादगार अनुभव होगा।
सूर्य किरण टीम में कुल 140 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 12 फाइटर पायलट, 3 इंजीनियर और ग्राउंड स्टाफ हैं। इस शो में छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलट गौरव पटेल भी हिस्सा लेंगे। शो के दौरान भारतीय वायुसेना के अधिकारी लाइव कमेंट्री के ज़रिए दर्शकों को हर पल की जानकारी देंगे।
बीते 4 नवंबर को टीम ने रिहर्सल की थी, और आज होने वाले इस फाइनल शो में वायुसेना के पायलट अपने साहस और कौशल की अनोखी मिसाल पेश करेंगे। शो को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि 10 से 15 किलोमीटर तक की दूरी से भी लोग स्पष्ट रूप से इसे देख सकेंगे।

नया रायपुर के नागरिकों के लिए यह दिन देशभक्ति, गर्व और रोमांच से भरा रहेगा — जब आसमान में तिरंगा लहराएगा और हर आंख में भारत की शक्ति झलकेगी।
