पटना, 5 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के 121 सीटों पर चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया। अब इन सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। राज्यभर में चुनावी माहौल पूरे जोश पर रहा, जहाँ सत्ताधारी एनडीए (NDA) और विपक्षी INDIA गठबंधन दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक बड़ा चुनावी वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आता है, तो मकर संक्रांति (14 जनवरी 2026) के दिन “माई-बहिन मान योजना” के तहत महिलाओं के बैंक खातों में 30,000 रुपये की सम्मान राशि जमा की जाएगी।
तेजस्वी ने कहा —
“हमने हमेशा रोजगार और सम्मान की बात की है। अगर जनता हमें मौका देगी, तो बिहार की हर बहन और माँ के खाते में सीधे 30,000 रुपये भेजे जाएंगे।”
पहले चरण में जिन 121 सीटों पर वोटिंग होनी है, वे गया, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, भोजपुर, पटना, बक्सर, भागलपुर और सहरसा जैसे ज़िलों में फैली हुई हैं। एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अंतिम चरण तक ताबड़तोड़ रैलियाँ कीं, वहीं INDIA गठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी ने कई जनसभाओं को संबोधित किया।
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में लगभग 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में कुल तीन चरणों में मतदान होना है।
दूसरी ओर, देश और दुनिया में भी 4 नवंबर को कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाएँ हुईं —
- न्यूयॉर्क में मुस्लिम वामपंथी ज़ोहरन ममदानी के मेयर बनने की संभावना ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है।
- वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी है कि सूडान में युद्ध “काबू से बाहर” हो चुका है।
- भारत में QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में पाँच IITs, IISc और दिल्ली विश्वविद्यालय टॉप 100 में शामिल हुए हैं।
- DGCA ने मेडिकल इमरजेंसी में फ्लाइट टिकट के पूरे रिफंड का प्रस्ताव रखा है।
- और संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि वैश्विक उत्सर्जन रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है, जिससे 2.5°C तक खतरनाक तापमान वृद्धि का खतरा है।
बिहार चुनाव के पहले चरण के बाद राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है। अब निगाहें 6 नवंबर को होने वाले मतदान पर हैं, जो राज्य की सत्ता की दिशा तय करेगा।
