गरियाबंद, 2 नवम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना शोभा और थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़) क्षेत्र के साईबीनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में पुलिस बल ने तीन अलग-अलग जगहों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और कुकर बम बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर पुलिस की ऑपरेशन ग्रुप (E-30) टीम द्वारा की गई। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन उदंती एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखे हैं, ताकि पुलिस बल या ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया जा सके।
सुबह ऑपरेशन टीम ने बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) के साथ सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान तीन जगहों पर जमीन में गाड़े गए डम्प मिले। खुदाई के बाद वहां से चार प्रेशर कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, फटाखे, आईईडी सामग्री और राशन बरामद किया गया।
जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों की हिंसक योजनाओं को नाकाम करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि नक्सली अब भी आम लोगों और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी साजिश लगातार विफल हो रही है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जिन इलाकों से विस्फोटक मिले हैं, वे नक्सलियों के पुराने ठिकाने माने जाते हैं। ऐसे अभियानों से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है और क्षेत्र में शांति कायम करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
गरियाबंद पुलिस ने इस सफलता को माओवादी गतिविधियों के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है और कहा है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हो सके।
