रायपुर, 1 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की 25 साल की विकास यात्रा को “स्वर्णिम दिन” करार दिया। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य समृद्धि और स्वाभिमान के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।”
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा, “यह पवित्र भूमि मातृशक्ति की उपासक है। छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा से आज हमारा प्रदेश समृद्धि, आत्मनिर्भरता और सम्मान की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सरकार का लक्ष्य है – महिलाओं को सशक्त बनाना, कृषि को प्रोत्साहित करना, युवाओं को रोजगार देना, आदिवासी समुदायों को आगे बढ़ाना और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखना।
उन्होंने इस Chhattisgarh Foundation Day 2025 को “नव ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक” बताया और कहा, “यह भूमि भगवान राम की ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि है। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह गर्व का विषय है कि यह राज्य अटलजी ने बनाया और मोदीजी इसके भविष्य को आकार दे रहे हैं।”
इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने रायपुर कलेक्टरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पारंपरिक पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ महतारी हमारी आस्था, पहचान और गौरव का प्रतीक हैं।”
राज्योत्सव समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय मंत्री टोकन साहू, और उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “अटल जी का सपना और मोदी जी का संकल्प — यही हमारे विकास का मार्ग है। आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ भारत के सबसे अग्रणी और समृद्ध राज्यों में शामिल होगा।”
