छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, कहा– ‘अटल जी का सपना अब साकार हो रहा है’

रायपुर, 1 नवंबर 2025/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का नवां रायपुर (अटल नगर) में भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा का स्वर्ण युग है।

मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और वर्ष 2025 देश के लिए ‘अमृत वर्ष’ का प्रतीक बनेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रति अपने “विशेष संबंध” का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस राज्य और यहां की जनता ने उनके जीवन को दिशा दी है।

“छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, उसके निर्माण का संकल्प और अब उस संकल्प की पूर्ति—मैंने इस परिवर्तन की हर घड़ी देखी है,” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा।


🏛️ अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि अटल जी का दृष्टिकोण और नेतृत्व ही था जिसने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की नींव रखी।

उन्होंने कहा, “जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया था, तो वह सिर्फ प्रशासनिक निर्णय नहीं था, बल्कि विकास के नए द्वार खोलने और इस भूमि की आत्मा को पहचानने का निर्णय था।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “आज जब अटल जी की प्रतिमा के साथ यह भव्य विधानसभा भवन राष्ट्र को समर्पित हो रहा है, तो मन कहता है—अटल जी, आपका सपना अब साकार हो रहा है।


🏗️ नए विधानसभा भवन की झलकियां और महत्व

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, और विपक्ष के नेता चरणदास महंत भी उपस्थित थे।

नवां रायपुर में बना यह नया विधानसभा भवन 51 एकड़ में फैला है और इसे लगभग ₹324 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और प्रगतिशील सोच का प्रतीक बताया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों, जनप्रतिनिधित्व और राज्य के सुनहरे भविष्य का प्रतीक है।


📖 छत्तीसगढ़ और संविधान का योगदान

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह भी याद दिलाया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान निर्माण के दौरान छत्तीसगढ़ के कई महत्वपूर्ण नेताओं ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि आज वही भावना राज्य के विकास और आत्मनिर्भरता में झलक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *