प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – ब्रह्मकुमारीज संस्था विश्व शांति की दिशा में एक प्रेरक शक्ति है, छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष विकास के नए युग की शुरुआत

रायपुर, 1 नवंबर 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अपने दो दशकों की यात्रा में विकास, संस्कृति और जनशक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा —

“आज का दिन बहुत विशेष है। छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। मैं इन सभी राज्यों के निवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। राज्य का विकास ही देश के विकास का आधार है, और इसी मंत्र के साथ भारत ‘विकसित भारत’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, और ब्रह्मकुमारीज संस्था की वरिष्ठ प्रतिनिधि राजयोगिनी बहन जयंती जी तथा राजयोगी मृत्युंजय जी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ब्रह्मकुमारीज संस्था के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन भारत और विश्व में “शब्दों से अधिक सेवा” के भाव से शांति और आध्यात्मिकता का संदेश दे रहा है।

उन्होंने कहा —

“मैं जब भी ब्रह्मकुमारीज के बीच आया हूँ, मैंने अनुभव किया है कि यहां वाणी नहीं, बल्कि सेवा बोलती है। जानकी दादी और दादी हृदय मोहिनी जी जैसे संतों का स्नेह और मार्गदर्शन मेरे जीवन की अमूल्य स्मृतियाँ हैं। मैं ‘शांति शिखर– Academy for a Peaceful World’ को विश्व शांति के केंद्र के रूप में विकसित होते देख रहा हूँ।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में “विकसित भारत” के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संस्कृति, मातृशक्ति और मानवीय संवेदनाएँ इसे राष्ट्र के विकास पथ का अग्रणी बनाती हैं।