प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, कहा- नक्सल प्रभावित क्षेत्र अब विकास की दौड़ में अग्रणी

रायपुर, 1 नवंबर 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रकृति और संस्कृति से ओत-प्रोत छत्तीसगढ़ आज प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहने वाले छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्र अब विकास की दौड़ में अग्रणी बन चुके हैं। उन्होंने यह विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ के मेहनती और प्रतिभाशाली लोग अपनी लगन और उद्यमशीलता से ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएँगे।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा—

“छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर अनेकानेक शुभकामनाएँ। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”

प्रधानमंत्री के इस संदेश ने प्रदेशवासियों में उत्साह का संचार किया है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर पूरा छत्तीसगढ़ गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार भी इस अवसर को “रजत जयंती वर्ष” के रूप में मना रही है, जिसमें विकास, संस्कृति और जनभागीदारी के कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *