रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा – लौहपुरुष ने बनाया अखंड भारत

रायपुर, 1 नवंबर 2025/
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लेते हुए देश के लौहपुरुष सरदार पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि से टुकड़ों में बंटी 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया।”

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण का प्रतीक है। स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को साकार किया। उन्होंने उपस्थित जनों को स्वदेशी अपनाने और भारत में निर्मित वस्तुओं के उपयोग की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, कौशल विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब, और विधायक श्री राजेश मूणत भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया तथा रंगोली, चित्रकला, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह देश की एकता और फिटनेस का प्रतीक है। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े ‘बस्तर ओलंपिक’ के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो बस्तर संभाग के सभी जिलों में एकता और खेल भावना का संदेश फैलाएगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आज़ादी और किसानों के अधिकारों के लिए ब्रिटिश शासन के विरुद्ध कठोर संघर्ष किया। उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमाएँ स्थापित की जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक नगरीय निकाय को 50-50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री यशवंत कुमार ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये आयोजन अगले डेढ़ महीने तक पूरे राज्य में जारी रहेंगे।

इस कार्यक्रम में खेल विभाग की संचालक श्रीमती तनूजा सलाम, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, विभागीय अधिकारी, खिलाड़ी, और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय की उपस्थिति में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बना, बल्कि छत्तीसगढ़ में सरदार पटेल की विचारधारा के प्रचार का एक प्रेरणादायक अवसर भी साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *