जशपुर के युवाओं ने हिमालय की 5350 मीटर ऊंचाई फतह की, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया सम्मानित

जशपुर (छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के युवाओं ने एक बार फिर साहस और दृढ़ निश्चय की मिसाल पेश की है। ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय 2025 (Jashpur youth Himalaya expedition 2025) में भाग लेकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की दुहांगन वैली में 5350 मीटर की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की और प्रदेश का नाम रोशन किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में इन पर्वतारोहियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं के साहस, अनुशासन और अदम्य इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा —

“जशपुर के युवाओं ने यह साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से कोई भी ऊंचाई असंभव नहीं।”

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस उपलब्धि से न केवल जशपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति नया उत्साह और प्रेरणा उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से युवाओं में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है।

जशपुर के पर्वतारोहियों ने हिमालय अभियान के दौरान ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग जैसी कठिन गतिविधियों में अपनी दक्षता और साहस का परिचय दिया। कठिन मौसम और ऊंचाई की चुनौतियों को पार करते हुए युवाओं ने हर परिस्थिति में संकल्प और सामूहिक सहयोग की भावना बनाए रखी।

युवाओं ने मुख्यमंत्री साय और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग और प्रोत्साहन से ही यह उपलब्धि संभव हो सकी। उन्होंने कहा कि इस अनुभव से जिले के अन्य युवा भी साहसिक खेलों और पर्वतारोहण में भाग लेने के लिए प्रेरित होंगे।

इस अभियान की शुरुआत एक स्थानीय प्रशिक्षण पहल के रूप में हुई थी, जो धीरे-धीरे एक सशक्त जनजातीय हिमालय अभियान में बदल गई। इस पहल ने न केवल युवाओं में आत्मविश्वास और रोमांच की भावना जगाई, बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और भी मजबूती दी है।

मुख्यमंत्री साय ने अंत में कहा कि “जशपुर के ये युवा प्रदेश की प्रेरणा हैं, जिन्होंने हिमालय की ऊंचाइयों पर छत्तीसगढ़ का झंडा लहराया।”