बलरामपुर (छत्तीसगढ़): बलरामपुर जिले से पुलिस विभाग की छवि को झटका देने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं, जहां नशे में धुत पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। यह घटनाएं बलंगी चौकी के सामने दो अलग-अलग दिनों में हुईं। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हैरानी की बात यह है कि मारपीट का शिकार हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पहली घटना 21 अक्टूबर की रात की है। जानकारी के अनुसार, बलंगी चौकी के पास ठेले के सामने आरक्षक सुरेंद्र नशे की हालत में था, तभी एक ग्रामीण से उसका विवाद हो गया। बात बढ़ी और ग्रामीण ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिए। वीडियो में साफ दिखता है कि ग्रामीण ने पुलिसकर्मी को चार से पांच बार थप्पड़ मारे जबकि आसपास लोग तमाशा देख रहे थे।
दूसरी घटना 23 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे की है। इस बार एएसआई नंदलाल नशे की हालत में ग्रामीणों के बीच लड़खड़ाते नजर आए। तभी एक युवक ने उन्हें भीड़ के सामने थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मौजूद थे, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से मामला शांत कराया। वीडियो में एएसआई की हालत साफ नजर आ रही है, जिससे यह साबित होता है कि वे ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में थे।
अब दोनों घटनाओं के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग कानून व्यवस्था और पुलिस की साख पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्दी में रहकर इस तरह का व्यवहार समाज में गलत संदेश देता है और पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।
बलंगी चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों वीडियो पुलिस के संज्ञान में आए हैं। एएसआई नंदलाल का तबादला पहले ही जशपुर हो चुका था और उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों में से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो की जांच जारी है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
