रायपुर, 26 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण (PM Modi Mann Ki Baat) में छत्तीसगढ़ के नवाचारों और माओवाद उन्मूलन के संकल्प का विशेष उल्लेख किया।
उन्होंने अंबिकापुर नगर निगम की पहल ‘गार्बेज कैफे’ की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छता की दिशा में प्रेरक उदाहरण है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरणीय जागरूकता का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शांति नगर में ‘मन की बात’ का श्रवण किया और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ का उल्लेख होना हर प्रदेशवासी के लिए गर्व की बात है।
🌿 अंबिकापुर के ‘गार्बेज कैफे’ की अनूठी पहल
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अंबिकापुर नगर निगम द्वारा शुरू किया गया ‘गार्बेज कैफे’ एक अनोखी पहल है, जहां प्लास्टिक कचरा देने पर लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
यह पहल स्वच्छता, पुनर्चक्रण और सामाजिक संवेदना का सुंदर उदाहरण बन चुकी है।
अगर कोई व्यक्ति एक किलो प्लास्टिक लाता है तो उसे भरपेट भोजन और आधा किलो लाने पर नाश्ता दिया जाता है। यह पहल अब देशभर में प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।
🚨 माओवाद उन्मूलन पर प्रधानमंत्री का उल्लेख
PM Modi Mann Ki Baat में प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों का दायरा लगातार सिमट रहा है, जो राज्य और देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार के संकल्प से अब बस्तर शांति, सुरक्षा और विकास की दिशा में बढ़ रहा है।”
उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियानों ने उन इलाकों में भी खुशियां लौटाई हैं, जहां पहले माओवादी आतंक का साया था।
🐕 भारतीय नस्ल के श्वानों की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में सुरक्षा एजेंसियों में भारतीय नस्ल के श्वानों (Indian breed dogs) को शामिल करने के निर्णय की सराहना की।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के माओवादी क्षेत्र में एक देशी श्वान ने 8 किलो विस्फोटक का पता लगाकर जवानों की जान बचाई थी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह उदाहरण साबित करता है कि भारतीय नस्ल के श्वान न केवल सक्षम हैं बल्कि अत्यंत विश्वसनीय भी हैं।
🌱 ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार प्रकृति संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए नागरिकों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पर्यावरणीय नवाचारों को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि हर व्यक्ति हरियाली और स्वच्छता का भागीदार बने।

🇮🇳 ‘वंदे मातरम’ और जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष उल्लेख
प्रधानमंत्री ने ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर इसे उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया।
उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को नमन करते हुए कहा कि “जनजातीय गौरव दिवस” देश के उन महान जननायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है जिन्होंने आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया।
🐄 मुख्यमंत्री ने पुंगनूर नस्ल की गायों को खिलाया चारा
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुंगनूर नस्ल की गायों को चारा खिलाया और उनकी विशिष्टताओं की जानकारी ली।
यह गाय आंध्र प्रदेश की प्रसिद्ध नस्ल है जो अपनी छोटी कद-काठी और पोषण गुणों के लिए जानी जाती है।
👥 कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि उपस्थित
‘मन की बात’ कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, राजीव अग्रवाल (C.S.I.D.C. अध्यक्ष), शंभूनाथ चक्रवर्ती (माटी कला बोर्ड अध्यक्ष) और अमरजीत छाबड़ा (अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष) सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
