नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और आदिवासी युवाओं की खेल प्रतिभा को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ‘Bastar Olympic 2025’ का शुभारंभ आज नारायणपुर के सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में हुआ। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया।
उद्घाटन अवसर पर गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। ईरकभट्टी और कच्चापाल की महिलाओं के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ईरकभट्टी की महिलाओं ने जीत दर्ज की। उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी प्रतिभागियों को ‘Bastar Olympic 2025’ की टी-शर्ट वितरित की।
यह प्रतियोगिता तीन चरणों—विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर आयोजित की जा रही है। बस्तर संभाग के 3 लाख 80 हजार से अधिक प्रतिभागी इस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें केवल नारायणपुर जिले से 47 हजार खिलाड़ी शामिल हैं।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “बस्तर ओलंपिक केवल खेल नहीं, बल्कि यह बस्तर की समरसता, एकता और विश्वास का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से बस्तर के युवा अपनी नैसर्गिक प्रतिभा को निखार सकेंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।”
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी रॉबिंसन गुड़िया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Bastar Olympic 2025 का आयोजन 25 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। इसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वेटलिफ्टिंग और रस्साकसी जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। जूनियर (14-17 वर्ष), सीनियर (17 वर्ष से अधिक), दिव्यांग खिलाड़ी और आत्मसमर्पित नक्सली भी इसमें भाग लेंगे।

बस्तर के इस अनोखे आयोजन ने न केवल खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाया है बल्कि विकास और विश्वास की नई कहानी भी लिखी है।
