रायपुर, 23 अक्टूबर 2025। दीपों का पर्व दीपावली इस बार राजभवन रायपुर में एक विशेष रंग में नजर आया, जहां राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित सभी अतिथियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि “दीपों का यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।”

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भी राज्यपाल को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व छत्तीसगढ़ की एकता, सौहार्द और समृद्धि का प्रतीक है।
संस्कृति की छटा में सजा राजभवन:
दीपों की जगमग रोशनी और फूलों की सजावट से सजे राजभवन परिसर में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली।
राउत नाच की मनमोहक प्रस्तुति श्री केशव राम यादव एवं दल ने दी, जिसने समारोह में पारंपरिक रंग भर दिए।
वहीं, सूफी गायक पद्मश्री मदन चौहान की मधुर आवाज़ ने माहौल को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।
विधायक श्री अनुज शर्मा ने भजन प्रस्तुति देकर समारोह को और भी आध्यात्मिक बना दिया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
समारोह में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री विकासशील, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी और उनके परिजन भी इस अवसर पर मौजूद थे। सभी ने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं और छत्तीसगढ़ के विकास और खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान वातावरण में दीपों की आभा, पारंपरिक संगीत की लय और खुशियों की गूंज ने एक स्नेहमयी अनुभूति कराई। राजभवन में दीपों की लौ के साथ जब ‘जय जोहार छत्तीसगढ़’ की आवाज गूंजी, तो पूरा परिसर भक्ति और उत्सव के संगम में बदल गया।
